Virat Kohli and Phil Salt: IPL 2025 की शुरुआत RCB धांसू अंदाज में करेगी, यह भला किसने सोचा था। टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया। इस भिड़ंत (KKR vs RCB) में मेजबान KKR ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में RCB के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फिल साल्ट ने विरोधी गेंदबाजों को जमकर धोया।

IPL 2024 में SRH कुछ ऐसी ही धाकड़ बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में आई थी। आक्रामक बैटिंग के बलबूते उसने सीजन में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार किया था। अब RCB ने भी कोलकाता के खिलाफ पावरप्ले में वैसी ही तूफानी बैटिंग करके कोलकाता नाइट राइडर्स को बैकफुट पर धकेल दिया।

KKR vs RCB: आरसीबी ने पावरप्ले में की जमकर धुनाई

IPL 2025 के सबसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 175 रनों का लक्ष्य था। फिल साल्ट और Virat Kohli ने पहले ओवर की पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ कर दिए थे। दोनों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए पावरप्ले ओवरों में ही आरसीबी का स्कोर 80 रन पर पहुंचा दिया था। इस समय तक फिल साल्ट मात्र 23 गेंद में 49 रन ठोक चुके थे। बता दें कि यह पावरप्ले में RCB का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

KKR vs RCB: 24 गेंद में ठोके 63 रन

RCB का पहले 2 ओवरों में स्कोर 17 रन था और रन रेट 8.50 का चल रहा था। मगर यहां से फिल साल्ट और Virat Kohli ने तबाही मचाते हुए चौके और छक्कों की बरसात कर दी। आलम यह तहा कि अगले 4 ओवरों में कोहली और साल्ट ने मिलकर 63 रन ठोक डाले। इस दौरान वैभव अरोड़ा के ओवर में 20 रन, वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में 21 रन और स्पेन्सर जॉनसन के ओवर में भी 17 रन आए।

KKR vs RCB: फिल साल्ट का तूफानी अर्धशतक

फिल साल्ट ने KKR के खिलाफ मैच में 25 गेंद में तूफानी अर्धशतक लगाया। साल 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 31 गेंद में 56 रन बनाए। उन्होंने Virat Kohli के साथ 95 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके बेंगलुरु टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।