IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इस बीच रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो आज तक कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया।
शतक से चूके रवींद्र जडेजा, फिर भी बने दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर! एजबेस्टन में बनाया खास रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja WTC Record: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास बन गया। जहां शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलकर कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस मैच में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की। जिसमें जडेजा अपनी पारी में शतक बनाने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन इससे 11 रन पहले ही वह आउट हो गए। हालांकि रवींद्र जडेजा शतक से चूक गए, लेकिन वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे।
आपको बता दें कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी दिख रही है। इस टेस्ट मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शतक से चूके रवींद्र जडेजा
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा शतक बनाने के बेहद करीब थे। लेकिन 107.3वें ओवर में जोश टंग ने रवींद्र जडेजा को आउट कर दिया। टंग ने राउंड द विकेट आकर तेज और ऊंची गेंद फेंकी, जिसे जडेजा संभाल नहीं पाए। जडेजा ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद इतनी तेज उठी कि उनके दस्तानों से टकराकर सीधे विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई। रवींद्र जडेजा ने 137 गेंदों पर 64.96 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है।
रवींद्र जडेजा ने WTC में रचा इतिहास
बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे करने के लिए 79 रन की जरूरत थी। उन्होंने दूसरे दिन के खेल के सुबह के सत्र में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रवींद्र जडेजा ने 3 जुलाई को इतिहास रच दिया। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने अब तक 41 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैचों में 132 विकेट लिए हैं और गुरुवार को उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2010 रन पूरे किए।
Read More Here: