India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन रविंद्र जडेजा ने बीच मैदान में टीम इंडिया के खिलाड़ी को धमकी दे डाली। जडेजा की इस धमकी के तार एजबेस्टन टेस्ट की गलतियों से जुड़े हुए हैं।
'देख ले, फिर कहेगा ध्यान नहीं था...' बीच मैदान में जडेजा ने किस खिलाड़ी की लगाई क्लास, एजबेस्टन टेस्ट से जुड़े हैं तार

Table of Contents
India vs England Test: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के चार अहम विकेट चटका दिए।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान टीम के एक खिलाड़ी को धमकी दे डाली। जडेजा ने जिस खिलाड़ी को धमकी दी वो कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल थे और उनकी इस धमकी के तार एजबेस्टन टेस्ट से जुड़े हुए हैं। क्या है माजरा आइए जानते हैं-
एजबेस्टन में क्या हुआ था?
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को भले ही जीत मिली लेकिन 2 कैच भारतीय फील्डर ने छोड़े। इसमें से एक कैच केएल राहुल के हाथ से छिटका था। जडेजा की गेंद पर राहुल ने ब्रायडन कार्स का आसान सा कैच छोड़ दिया था। केएल की इस गलती को जडेजा अब तक नहीं भूले हैं और लॉर्ड्स में जब एक बार फिर केएल राहुल फील्डिंग में थोड़े ढीले नजर आए तो जड्डू ने उन्हें टोकने में थोड़ा भी समय नहीं लिया।
View this post on Instagram
जडेजा ने केएल राहुल को टोका
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरन जब जडेजा को लगा कि केएल राहुल फील्डिंग के लिए शायद एक बार फिर पूरी तरह तैयार नहीं हैं, तो उन्होंने फौरन टोकते हुए कहा- 'केएल, देख ले नहीं तो फिर बोलेगा ध्यान नहीं था।'
Jadeja: KL dekhle phir bolega dhyan nahi tha
— 🗣️🗣️ (@cricball101) July 10, 2025
Rahul: Thank you! 😂😂😂😂
जडेजा की बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। केएल राहुल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 2 रन तो वहीं दूसरी पारी में अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने हेडिंग्ले में शतक जमाया था। जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाया था।
क्या रहा मैच का हाल?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। इस दौरान जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद रहे और उनका साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर दे रहे हैं। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए जिसमें जैक क्रॉली और बेन डकेट का नाम शामिल था। बुमराह ने हैरी ब्रूक जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट किया तो वहीं रविंद्र जडेजा ने ओली पोप का काम तमाम किया।