Ravindra Jadeja-Shubman Gill: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कप्तान शुभमन गिल ने जब लाइव मैच में जडेजा को एक सलाह दी तो इसे साफ तौर पर नकारते हुए जडेजा ने कैप्टन की बोलती बंद कर दी।
LIVE मैच में जडेजा ने कप्तान की बोलती कर दी बंद! शुभमन गिल की बातों को अनसुना कर किया कुछ ऐसा... VIDEO

Ravindra Jadeja-Shubman Gill: लाइव मैच के दौरान अक्सर स्टंप माइक में खिलाड़ियों की कुछ ऐसी बातें कैद हो जाती है, जो मैच के दौरान किसी और को महसूस नहीं होती। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के दौरान गिल और जडेजा के बीच एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसमें कप्तान की बातों को ऑलराउंडर जडेजा पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखे।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस इसे भारतीय टेस्ट कप्तान की बेइज्जती बता रहे हैं।
कैप्टन गिल की बातों को अनसुना कर गए जडेजा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये देखा जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम जब बैटिंग कर रही होती है तब गिल उस दौरान गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा को फील्ड में कुछ बदलाव करने के लिए कहते हैं। पर जड्डू यहां कप्तान की बात को मानने से साफ इनकार कर देते हैं।
View this post on Instagram
इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान गिल ने स्लिप में खड़े होकर जडेजा से लॉन्ग ऑन पर तैनात फील्डर को और पास लाने के बारे में कहां और बोला "जड्डू भाई उसे भी थोड़ा ऊपर ले लो यार, एक कदम आगे बढ़कर करने दो। इस पर जडेजा कहते हैं वहां उसका कोई काम नहीं है, कम से कम कोई तो नीचे कैच पकड़ने वाला होना चाहिए"। जडेजा के इस जवाब ने गिल की बोलती बंद कर दी। फिर कैप्टन चुपचाप अपनी जगह पर लौट जाते हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा की रही अहम भूमिका
बर्मिंघम में टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के दौरान जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, उसमें रविंद्र जडेजा का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपनी बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग से प्रभावित किया। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने 89 रन का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया और अगली पारी में उन्होंने 69 रन जोड़े।
I. C. Y. M. I
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
™️ Ravindra Jadeja ⚔️ celebration
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7#TeamIndia | #ENGvIND | @imjadeja pic.twitter.com/8nipJXFkFN
भले ही वो शतक तक नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपनी इन दोनों पारी से टीम इंडिया को एक मजबूत मोमेंटम प्रदान किया जिन्होंने ये साबित कर दिया है कि उन्हें दुनिया का नंबर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी क्यों कहा जाता है। जडेजा ने कप्तान गिल के साथ 203 रनों की मजबूत पार्टनरशिप भी की।