VIDEO: जडेजा ने जो रूट को दिया ओपन चैलेंज, गेंद को जमीन पर रख किया ये इशारा; अंग्रेज बैटर ने टेक दिए घुटने

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को ओपन चैलेंज दे डाला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Jul 2025, 12:21 PM
iconUpdated: 11 Jul 2025, 12:28 PM

India vs England Test: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिये। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) 99 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जो रूट को ओपन चैलेंज दे डाला। जडेजा ने जो रूट को बाउंड्री लाइन के पास से एक इशारा किया जिसके बाद जो रूट ने घुटने टेक दिए। क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं-

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ कुछ ऐसा, लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का स्टंप होने से पहले 83वां ओवर दिन का आखिरी ओवर था। इस बीच रविंद्र जडेजा और जो रूट के बीच मस्ती देखने को मिली। भारत की तरफ आकाश दीप को ये ओवर डलवाने के लिए बुलाया गया। रूट 98 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने आकाश दीप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेला जहां जडेजा फील्डिंग कर रहे थे। रूट को लगा कि वो दूसरा रन दौड़कर बना सकते हैं, तभी उन्हें अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने मना कर दिया।

इस दौरान सबने ये जानना चाहा कि आखिर स्टोक्स ने ऐसा कहा क्यों? उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बॉल जिस खिलाड़ी के हाथ में थी वो पलक झपकते अपनी फील्डिंग से सारा खेल पलट सकता है। पहला रन पूरा करने के बाद रूट दूसरा रन लेने के लिए निकल ही गए थे तब तक जडेजा ने गेंद उठा ली।

जडेजा ने लिए मजे

इस दौरान जडेजा ने रूट की ओर देखा और हंसते हुए उन्हें दूसरा रन लेने का इशारा करते हुए गेंद को जमीन पर रख दिया लेकिन रूट ने रन नहीं लिया। इसके बाद जो रूट और जडेजा दोनों एक-दूसरे को देखकर हंसने लगे। मैदान में मौजूद हर कोई इसे देखकर हंसने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शतक से एक रन दूर रूट

ऐसे में रूट ने 99 रन पर ही नाबाद रहने की समझदारी दिखाई। ओवर की आखिरी दो गेंदों बेन स्टोक्स ने खेली जिस पर भारतीय फील्डर्स ने उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने का मौका नहीं दिया। रूट इस तरह 99 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।

Read More: India vs England: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट; दूसरे दिन लॉर्ड्स में कर पाएंगे वापसी? BCCI की ओर से आया अपडेट

Follow Us Google News