Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल 2025 का एक रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने मात्र 2 रनों से इस मुकाबले को गवा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजो 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी जहाँ आयुष म्हात्रे ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा था। वहीँ रविंद्र जडेजा ने भी अहम पारी खेली थी, हालाँकि जिस घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था वें था Ravindra Jadeja का अंपायर से भिड़ना।
Ravindra Jadeja डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर अंपायर से भिड़े:
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने पर काफी विवाद देखने को मिला। पारी के 17वें ओवर में आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी गेंदबाज़ी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे आउट हुए और उनके स्थान पर ब्रेविस बल्लेबाज़ी करने आए।
अगली ही गेंद पर एनगिडी ने फुल टॉस डाली, जिसे ब्रेविस ने खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद चूक गए। अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। ब्रेविस ने रिव्यू लेने की कोशिश की, लेकिन तब तक समय समाप्त हो चुका था। इस फैसले से Ravindra Jadeja खासे नाराज़ नजर आए और उन्होंने अंपायर से बहस भी की। एनगिडी के इस ओवर में लगातार दो विकेट गिरने से मुकाबले की दिशा बेंगलुरु की ओर मुड़ गई।
ब्रेविस के विकेट से बदला मुकाबला
डेवाल्ड ब्रेविस तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते है जहाँ उनके विकेट जाने से चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान हुआ। उस ओवर में लगातार दूसरा विकेट जाने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर काफी दबाव आ गया था। इस ओवर के बाद Ravindra Jadeja की बल्लेबाज़ी भी धीमी हो गई थी।
CSK की रही 9वीं हार:
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं। इस सीजन वें अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और वही समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक 11 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 मुकाबले जीते है और 9 मुकाबले गवा दिए हैं।
Read Also: एमएस धोनी के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, IPL 2025 से CSK के एलिमिनेट होने के बाद कह दी बड़ी बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।