Ravindra Jadeja and Brydon Carse: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स भारत के रवींद्र जडेजा से जबरदस्ती भिड़ते हुए नजर आए।
लॉर्ड्स में पांचवें दिन बौखलाया इंग्लैंड, रवींद्र जडेजा से जबरदस्ती 'लड़ने' पहुंचा गए ब्रायडन कार्स; VIDEO में देखें पूरा वाक्या

Ravindra Jadeja and Brydon Carse Fight: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड टीम बौखलाई हुई नजर आ रही है। एक बाद एक गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों से कुछ बोलता हुआ दिख रहा है। लेकिन हद तो तब हो गई जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स जबरदस्ती की लड़ाई के लिए रवींद्र जडेजा के पास पहुंच गए।
कार्स और जडेजा के बीच हुई अनबन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लिश गेंदबाज बगैर किसी बात के ही जडेजा से लड़ाई करने के लिए पहुंच जाते हैं।
क्यों हुआ विवाद?
दरअसल रन लेते वक्त जडेजा गलती से कार्स से टकरा गए थे। टकराने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ कि जडेजा ने इंग्लिश गेंदबाज को यह कहना चाहा कि वह गलती से उनसे टकरा गए थे। वह रन लेने के दौरान उन्हें देख नहीं पाए थे।
Some words exchange between jadeja and Brydon carse 🥶pic.twitter.com/MfGgsOLqiQ
— ADITYA 🇮🇹 (@140oldtrafford) July 14, 2025
जडेजा से लड़ने पहुंच गए कार्स
लेकिन वीडियो में देखकर ऐसा लगा कि कार्स को जडेजा की बात बिल्कुल भी समझ नहीं आई और वह जबरदस्ती की लड़ाई के आगे बढ़ने लगे। दोनों के खिलाड़ियों के बीच बात को बढ़ता देख अंपायर्स बीच में आए। फिर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स भी जडेजा और कार्स के बीच आ गए।
ITS HEATING UP AT LORD's...!!!! pic.twitter.com/xhwRo8G0jw
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2025

मुश्किल में पहुंची टीम इंडिया
गौरतलब है कि मुकाबले के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 200 रनों से पहले 192 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया के सामने सिर्फ 193 रनों का लक्ष्य था। चौथे दिन चेज के लिए उतरी टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक सिर्फ 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए।
पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी। टीम के पास पहले से ही सिर्फ 6 विकेट बाकी रह गए थे और पांचवें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवा दिए।