LIVE टीवी पर रवि शास्त्री ने लगाई गौतम गंभीर और शुभमन गिल की क्लास, किस बात पर भड़के पूर्व कोच?

IND vs ENG Test: एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री लाइव टीवी पर गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर भड़के उठे।

iconPublished: 02 Jul 2025, 05:26 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करने की कोशिश कर रही है।

हालांकि, पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया गया है। पहले टेस्ट के बाद लंबा ब्रेक मिलने के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना भारतीय क्रिकेट के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को बिल्कुल रास नहीं आया। उन्होंने लाइव टीवी पर गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट की खुलकर आलोचना की।

रवि शास्त्री ने जताई नाराजगी

स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रवि शास्त्री जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाने के फैसले पर गुस्से में नजर आए। उनके मुताबिक, इतने लंबे ब्रेक के बाद बुमराह को इस मुकाबले में जरूर खेलना चाहिए था। लाइव टीवी पर शुभमन गिल और कोचिंग टीम पर तंज कसते हुए शास्त्री बोले "जब आपके पास दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद है, तो उसे सिर्फ सात दिन के आराम के बाद भी बाहर बैठाना हैरान करने वाला फैसला है। इस पर यकीन करना मुश्किल है और मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं।”

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ किया था कि बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना जरूरी है, और इसी वजह से वह इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलेंगे। अब यह फैसला चर्चा का विषय बन गया है।

बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजी कमजोर

जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी काफी हल्की लगती है। पिछले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटके थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। वहीं दूसरी पारी में जब वह विकेट नहीं ले पाए, तो इंग्लैंड ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर

Follow Us Google News