Table of Contents
आईपीएल 2025 अपने चरम पर है। गुजरात टाइटंस ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्हें 6 मैचों में जीत हासिल हुई। गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन(Sai Sudharsan) का प्रदर्शन बेहद शानदार है। वह लगातार फॉर्म में बने हुए हैं, उन्होंने अब तक 9 मैचों में 450 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन देख उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की बात की जा रही है। वह आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।
कप्तान के साथ बनी मजबूत जोड़ी
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन ने शानदार ओपनिंग की है। इनकी जोड़ी भी हिट देखने को मिल रही हैं। इस सीजन साई सुदर्शन अब तक पाँच अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस बल्लेबाज का प्रदर्शन देख पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम में शामिल करने की बात कही है।
Sai Sudharsan को ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी बताया
कोच रवि शास्त्री ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए साई सुदर्शन(Sai Sudharsan) को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सुदर्शन "ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी" हैं। इंग्लैंड के खिलाफ परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में साई सुदर्शन का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है।

बता दें, साईं सुदर्शन ने आईपीएल के अलावा सरे (Surrey) के लिए भी शानदार खेला है। उन्होंने इस दौरान 5 मैचों में 281 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
टीम में शामिल करने की सिफारिश
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने साई सुदर्शन का आईपीएल प्रदर्शन देख इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए इन्हे भारतीय टीम में शामिल करने की सिफारिश की है। उनका मानना है कि वर्तमान में साई सुदर्शन का प्रदर्शन और उनकी तकनीकी क्षमता भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक बेहतर विकल्प होगा।
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।