'जल्द ही वो Team India के लिए खेलेगा', Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी के बारे में कहा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत प्रभावित किया है। 20 वर्षीय के तिलक वर्मा आईपीएल 2023 के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

SRH vs MI 1

Image Creedit IPL/ BCCI

New Update

IPL 2023 में जिन खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है, उनमें से एक हैं तिलक वर्मा। आईपीएल के लिए तिलक वर्मा कोई नए खिलाड़ी नहीं हैं, पिछले साल भी उन्होंने टूर्नामेंट में अपना गहरा प्रभाव छोड़ा था। उनकी टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भले ही पिछली साल खराब रहा हो, मगर उनका प्रदर्शन लाजवाब था। इस बार भी मुंबई इंडियंस की गाड़ी ट्रैक पर आने में भले ही समय लगा हो, लेकिन तिलक की गाड़ी पहले मैच से ही सरपट दौड़ रही है।   

ये भी पढ़ेंः Sachin Tendulkar ने बताई अपनी पसंदीदा Century, ये शतक है उनके दिल के सबसे करीब

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत प्रभावित किया है। 20 वर्षीय के तिलक वर्मा आईपीएल 2023 के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। जिन्होंने 158.52 की स्ट्राइक रेट से और 53.50 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद, बाएं हाथ का यह शानदार बल्लेबाज इस सीजन में टॉप रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। 

इस बल्लेबाज के प्रशंसको की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। टीम इंडिया के हेड कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri)। ने खुलकर तिलक वर्मा की प्रशंसा की, उनका ये तक मानना है कि जल्दी ही वो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर अ सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः KL Rahul की धीमी पारी के चलते हारा लखनऊ, दिग्गजों ने लगा दी क्लास

तिलक वर्मा पर रवि शास्त्री की राय 

Image Creedit IPL/ BCCI

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री ने कहा "तिलक वर्मा एक लाजवाब खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि वह निकट भविष्य में भारत के लिए खेलने वाले हैं। क्योंकि उसके पास वह क्षमता है कि वो न केवल अंत में गेम खत्म कर सकता है, बल्कि जब वो बल्लेबाजी करने आता है तो उसकी सोच एकदम स्पष्ट होती है, उसे पता होता है कि उसे क्या करना है।"

ये भी पढ़ेंः क्यों कोहली को पसंद नहीं थे कोच कुंबले, Yaari Studio में हुआ खुलासा

आगे पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने कहा "मुझे उसकी जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वो ये है कि वह पहली दस गेंदें जिस तरह से खेलता है। वह अपने मौके लेने, शॉट खेलने और अपनी ताकत का फायदा उठाने से नहीं डरता है। पिछली साल भी वो अच्छा खेला था, वो इस साल और भी बेहतर दिख रहा है। रोहित ने भी उसके बारे में सही कहा है कि वो गेंदबाज को नहीं बल्कि गेंद को देखकर खेलता है।"

#mumbai indians #ravi shastri #team india #IPL 2023 #Tilak Varma
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe