Table of Contents
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उनसे बातचीत की थी। कोहली ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया, जबकि टीम इंडिया जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है।
9230 रन और 30 शतकों के साथ Virat Kohli ने खुद को इस युग के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया है। रवि शास्त्री और विराट कोहली की कप्तान-कोच की जोड़ी भारत के टेस्ट इतिहास में सबसे सफल रही है, और अब शास्त्री ने पुष्टि की है कि कोहली ने इस अहम फैसले से पहले उन्हें फोन किया था।
"मन ने शरीर से कहा – अब बस करो"
आईसीसी रिव्यू में संजना गणेशन से बातचीत में शास्त्री ने कहा, "उसने मुझसे एक हफ्ता पहले बात की थी। उसका मन बहुत स्पष्ट था कि उसने सब कुछ दे दिया है। कोई पछतावा नहीं था। मैंने उससे दो-तीन सवाल पूछे, लेकिन उसने पूरी स्पष्टता से कहा कि उसके मन में कोई संदेह नहीं है। तभी मुझे लगा कि सही समय आ गया है। मन ने शरीर से कह दिया कि अब जाने का समय है।" शास्त्री के अनुसार कोहली के फैसले में कोई भ्रम नहीं था और उन्होंने बेहद सोच-समझकर यह निर्णय लिया।
Virat Kohli की थकावट का कारण बना उनका जुनून
Virat Kohli भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं, जिनके नेतृत्व में टीम ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते। उनके बाद सबसे ज्यादा जीत एमएस धोनी (27) के नाम हैं। शास्त्री ने बताया कि कोहली का मैदान पर जोश और हर चीज़ में खुद को झोंक देना, उनके मानसिक और शारीरिक थकावट का कारण बन सकता था। उन्होंने कहा, "अगर वह कुछ करने की ठान लेता था, तो वह उसे 100% देता था। जब टीम मैदान पर होती थी, तो लगता था जैसे कोहली को ही सारे विकेट लेने हैं, सारे कैच पकड़ने हैं, सारे फैसले लेने हैं। इतनी ज्यादा भागीदारी लंबे समय तक टिकती नहीं है।"
"विराट का स्टारडम भी बना बोझ"
रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि Virat Kohli की लोकप्रियता और हर वक्त कैमरे में रहने का दबाव भी उनके लिए एक बोझ बन गया था। "उसके पास पूरी दुनिया से सम्मान है। पिछले दशक में शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटर होगा जिसकी फैन फॉलोइंग विराट से ज्यादा हो। ऑस्ट्रेलिया हो या साउथ अफ्रीका, लोग उसे देखने के लिए आते थे। उसकी तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि वो दर्शकों के भी दिल-दिमाग पर असर डालती थी। वो एक 'इंफेक्शियस' पर्सनालिटी था – जो सिर्फ ड्रेसिंग रूम तक सीमित नहीं रहती थी, बल्कि टीवी देखने वालों के घरों तक पहुंच जाती थी।"
Also Read- England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान, RCB के पांच धुरंधर को मिली सीधे एंट्री