“उन्हें और मौका मिलना चाहिए…” रवि शास्त्री को है भरोसा, इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर हो सकता है लंबा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह भारत के लिए लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में खेल सकते हैं।

iconPublished: 22 Jul 2025, 11:06 AM

Ravi Shastri backs Indian Young Player: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पुरुष और महिला दोनों टीमें अलग-अलग प्रारूपों में व्यस्त हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की नजर जहां सीरीज बचाने पर है, वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को लेकर भविष्य की योजनाएं भी चर्चा में हैं।

इसी बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक ऐसे खिलाड़ी पर भरोसा जताया है, जो लंबे वक्त तक टेस्ट टीम का संतुलन साध सकता है। ये खिलाड़ी हैं वाशिंगटन सुंदर, जिन्हें लेकर शास्त्री का मानना है कि उनमें एक परिपक्व ऑलराउंडर बनने की सारी काबिलियत है।

Ravi Shastri को वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईसीसी रिव्यु में बातचीत करते हुए कहा, “मैंने वाशिंगटन को पहली बार खेलते देखा तो वहीं सोच लिया था। यही खिलाड़ी भारत के लिए लंबे समय तक ऑलराउंडर बन सकता है।” उन्होंने सुंदर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन की तारीफ की और कहा कि भारत को इस खिलाड़ी में और निवेश करना चाहिए।

Washington Sundar will be expected to get some runs from lower down, England vs India, 3rd Test, Lord's, July 9, 2025

सुंदर ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में डेब्यू किया था और पहली ही पारी में दबाव की स्थिति में 62 रनों की संयमित पारी खेली थी, जिसने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी 85* और 96* रन की पारियां खेलीं। उन्होंने 11 में से 10 टेस्ट में वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर चुके हैं, बावजूद इसके उनका औसत 38.92 है और वह 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Washington Sundar defends, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 2nd day, July 3, 2025

घरेलू पिचों पर बना सकते हैं बड़ा फर्क

शास्त्री (Ravi Shastri) ने यह भी कहा कि सुंदर भारत में टर्निंग पिचों पर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के 2024 दौरे का ज़िक्र किया, जहां सुंदर ने चार पारियों में 16 विकेट लेकर भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। “उस सीरीज में उसने कुछ सीनियर स्पिनरों से भी बेहतर गेंदबाजी की थी,” शास्त्री ने कहा।

Offspinners in conversation: Washington Sundar chats with R Ashwin, WACA, Perth, November 15, 2024

इंग्लैंड सीरीज में दिखाया दोनों विभागों में योगदान

मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सुंदर के प्रदर्शन भले ही आंकड़ों में बहुत बड़े ना लगें, लेकिन उनका योगदान दोनों विभागों में रहा है। उन्होंने बल्लेबाज़ी में 42, 12*, 23 और 0 रन बनाए हैं, वहीं गेंद से 5 विकेट भी झटके हैं। टीम को जहां-जहां ज़रूरत पड़ी, सुंदर ने अपनी उपयोगिता साबित की है।

Read More: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Follow Us Google News