'जियो रे भोजपुरिया', धोनी के छक्के पर वायरल हुआ Ravi Kishan का रिएक्शन

गुजरात टाइटन्स की सीएसके पर ये लगातार तीसरी जीत है। अब तक दोनों टीमों के बीच हुए तीन मैचों में तीनों बार जीत गुजरात टाइटन्स को ही मिली है।

'जियो रे भोजपुरिया', धोनी के छक्के पर वायरल हुआ Ravi Kishan का रिएक्शन

image credit google

आईपीएल के 16वें एडिशन की 31 मार्च को शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की। गुजरात टाइटन्स की सीएसके पर ये लगातार तीसरी जीत है। अब तक दोनों टीमों के बीच हुए तीन मैचों में तीनों बार जीत गुजरात टाइटन्स को ही मिली है। पिछली बार हुए दोनों मैचों में भी बाजी गुजरात टाइटन्स के ही हाथ लगी थी। 

ये भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं विलियमसन को रिप्लेस, एक कमेंट्री टीम में शामिल

धोनी को देखने को व्याकुल हुए फैंस 

MS Dhoni

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में यूं तो घरेलू टीम गुजरात टाइटन्स थी, लेकिन मैदान पर धोनी के समर्थकों की संख्या में कोई कमी नहीं थी। धोनी को चाहने वाले उनके फैंस पर उनका जादू पूरी तरह से नजर आया। सिर्फ मैदान ही नहीं बल्कि मैच देख रहे सभी लोग माही को खेलते हुए देखने को बैचेन हो रहे थे। 

इस मैच में जब टॉस हारने के बाद सीएसके की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सभी खेल प्रेमी थाला की बल्लेबाजी की राह देखने लगे। आलम ये था कि शानदार पारी खेल रहे ऋतुराज की बल्लेबाजी का आनंद उठाने के साथ-साथ खेल प्रेमी धोनी के मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि उनको धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।   

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

फिर दिखा धोनी का जादू 

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद जब रवीन्द्र जडेजा के आउट होने के बाद माही मैदान पर उतरे, तो साल भर बाद भी मैदान में उनका वही जादू नजर आया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी अविजित छोटी पारी में 7 गेंदें खेलीं, और इन पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रनों की उपयोगी पारी खेली। उनकी पारी की वजह से ही CSK 178 रनों का आंकड़ा छुने में कामयाब हुई। 

ये भी पढ़ें: गुजरात को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए Kane Williamson

भोजपुरी में बयां हुआ उनका जलवा

इस बार आईपीएल का प्रसारण कई क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा रहा है, जिनमें धोनी की क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी भी शामिल है। इस मैच का टेलीकास्ट भोजपुरी में भी हुआ। भोजपुरी के सुपर स्टार और सांसद रवि किशन भी इस दौरान कमेंटरी करते नजर आए। रवि किशन ने धोनी के शॉट्स का भोजपुरी में शानदार तरीके से आंखों देखा हाल सुनाया।

उन्होंने धोनी के देश के लिए योगदान की प्रशंसा भी की। रवि ने धोनी को अपने क्षेत्र रांची की शान और लोगों का अभिमान बताया। लोगों को ये कमेंटरी पसंद आई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी  हो रहा है। 

नवीनतम कहानियां