भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन घरेलू लीग्स में उनकी मौजूदगी अब भी चर्चा का विषय बनी रहती है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में डिंडिगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे अश्विन रविवार को एक मुकाबले में महिला अंपायर से उलझ पड़े। यह घटना मैच के दौरान उनके आउट दिए जाने के बाद घटी, जब उन्होंने अंपायर के फैसले पर तीखी आपत्ति जताई।
एलबीडब्ल्यू पर Ravi Ashwin ने जताई नाराजगी
एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर आईड्रीम तिरुपुर तामिजंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Ravi Ashwin ने बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए थे। इसके बाद विरोधी कप्तान आर साई किशोर की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। लेकिन जैसे ही महिला अंपायर कृतिका ने उन्हें आउट करार दिया, अश्विन अपना आपा खो बैठे। उन्होंने तुरंत अंपायर से कहा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और वो आउट नहीं थे। अश्विन की यह बहस कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
गुस्से में बल्ला पटका, रीप्ले में निकला फैसला गलत
रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और अंपायर का फैसला गलत था। Ravi Ashwin इस फैसले से इतने नाराज थे कि पवेलियन लौटते समय उन्होंने अपने बैट से गुस्से में अपने ही पैरों पर प्रहार किया। यह दृश्य मैदान में मौजूद फैंस और सोशल मीडिया दोनों पर सुर्खियों में छा गया। हालांकि, अंपायर कृतिका अपने फैसले पर डटी रहीं और अश्विन को लौटना पड़ा।
Ash அண்ணா Not Happy அண்ணாச்சி! 😶🌫
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) June 8, 2025
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் | TNPL 2025 | iDream Tiruppur Tamizhans vs Dindigul Dragons | Star Sports தமிழில் #TNPLOnJioStar #TNPL #TNPL2025 pic.twitter.com/Csc2ldnRS3
शर्मनाक हार के साथ टीम भी ढही
इस विवाद के बाद Ravi Ashwin की टीम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। डिंडिगुल ड्रैगन्स की पूरी टीम सिर्फ 93 रन पर सिमट गई। जवाब में तिरुपुर की टीम ने 11.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अश्विन की गेंदबाजी भी फीकी रही – उन्होंने 2 ओवर में 28 रन लुटाए। तुषार रहेजा ने 39 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।