/sportsyaari/media/media_files/2025/01/27/6nKGOHQBVrXEzjAIne1X.png)
KL Rahul Ranji Squad
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें हरियाणा के खिलाफ इस मैच के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में उन्होंने कोहनी की चोट के कारण पंजाब के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहने का फैसला किया था।
पंजाब के खिलाफ नहीं खेल पाए थे राहुल
अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल कोहनी की चोट से परेशान थे, जिस कारण उन्होंने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पिछला रणजी मैच मार्च 2020 में कर्नाटक के लिए बंगाल के खिलाफ खेला था। उस सेमीफाइनल में उन्होंने 26 और 0 का स्कोर बनाया था, और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
घरेलू टूर्नामेंट में खेलना हुआ अनिवार्य
बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए नई नीतियां लागू की हैं, जिनके तहत राष्ट्रीय टीम में चयन और केंद्रीय अनुबंध के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया गया है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही इससे छूट दी जाएगी। इस नीति का उद्देश्य खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जोड़े रखना, प्रतिभाओं की पहचान करना और उनकी मैच फिटनेस बनाए रखना है। इसके जरिए बोर्ड घरेलू क्रिकेट की संरचना को भी मजबूत करेगा।
मयंक अग्रवाल करेंगे टीम की कप्तानी
केएल राहुल को छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया है। रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी मयंक अग्रवाल करेंगे, जबकि श्रेयस गोपाल को उपकप्तानी सौंपी गई है। ग्रुप सी में कर्नाटक 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि हरियाणा (26) पहले और केरल (21) दूसरे स्थान पर हैं।
हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक टीम का स्क्वाड
मयंक अग्रवाल, श्रेयस गोपाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, विदवथ कावेरप्पा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, सुजय सातेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान।
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो
Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज