Ranji Trophy: जियो सिनेमा करेगी दिल्ली बनाम रेलवे के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण, सम्पूर्ण जानकारी!

Ranji Trophy: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले मंगलवार को दिल्ली टीम के साथ अभ्यास शुरू किया।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Virat Kohli Jio Cinema

Virat Kohli Jio Cinema

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले मंगलवार को दिल्ली टीम के साथ अभ्यास शुरू किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे 36 वर्षीय कोहली 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते नजर आएंगे। यह मैच उनकी इस प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में वापसी का गवाह बनेगा। कोहली ने आखिरी रणजी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। तब वह भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे, और आज वह इस खेल के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक हैं। भारत के पूर्व कप्तान के नाम अब तक 80 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।

मंगलवार को अभ्यास के दौरान कोहली का उत्साह

विराट कोहली सुबह ठीक 9 बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। टीम से मुलाकात और वार्म-अप के बाद, उन्होंने करीब 15 मिनट तक साथियों के साथ फुटबॉल खेला। कोहली अपने नए टीम के साथियों के साथ पूरी तरह सहज दिखे। दिल्ली टीम के अधिकांश खिलाड़ी पहली बार कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं, और उनके साथ खेलने का मौका मिलने से बेहद उत्साहित नजर आए। अभ्यास सत्र दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा विराट का मार्गदर्शन

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, "युवा खिलाड़ियों के लिए यह बेहतरीन अवसर है कि वे विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करें। हमारी टीम में सिर्फ नवदीप सैनी ही हैं जो भारत के लिए और आईपीएल में विराट के साथ खेल चुके हैं। अन्य किसी भी खिलाड़ी को यह अनुभव नहीं है। युवा खिलाड़ी कोहली को देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं।"

मैच का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर

पहले इस मुकाबले का कोई लाइव प्रसारण नहीं होने वाला था। लेकिन बीसीसीआई के घरेलू मुकाबलों के प्रसारण अधिकार रखने वाले जियो सिनेमा ने घोषणा की है कि दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले इस मैच का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा।

दर्शकों के लिए मुफ्त एंट्री

रणजी ट्रॉफी के मैच आमतौर पर दर्शकों के लिए मुफ्त होते हैं। हालांकि, इस खास मैच के लिए डीडीसीए ने अंबेडकर स्टेडियम की तरफ तीन स्टैंड खोलने का निर्णय लिया है। दर्शक गेट नंबर 7, 15, और 16 से प्रवेश कर सकते हैं। डीडीसीए ने साफ-सुथरे शौचालय और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी आश्वासन दिया है।


READ MORE HERE :

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Latest Stories