Ranji Trophy 2024 Anshul Kamboj 10 Wickets in an Innings: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया, जब वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। अंशुल ने यह उपलब्धि रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में केरल के खिलाफ टूर्नामेंट के पांचवें दौर के मुकाबले के दौरान हासिल की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने 30.1 ओवर में 10/49 के आंकड़े दर्ज किए और अपनी टीम को तीसरे दिन केरल को 291 रनों पर समेटने में मदद की।

Ranji Trophy 2024 Anshul Kamboj 10 Wickets in an Innings

आपको बताते चलें कि उपयोक्त प्रदर्शन जानकारी के परिणाम स्वरूप 23 वर्षीय अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया और प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बंगाल के प्रेमंगशु चटर्जी (10/20) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए।

दरअसल चटर्जी ने जनवरी, 1957 में जोरहाट में असम के खिलाफ जबकि सुंदरम ने नवंबर, 1985 में जोधपुर के पाल रोड स्थित बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा, सुभाष गुप्ते (1954-55), अनिल कुंबले (1999) और देबाशीष मोहंती (2000-01) ने भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह अनूठी उपलब्धि हासिल की है।

यह अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला दस विकेट हॉल भी था, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 19 मैचों में 24.14 की औसत से 57 विकेट लिए हैं। 6 दिसंबर, 2000 को हरियाणा के कर्ण में जन्मे कंबोज एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में 358 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए, प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट में 97 विकेट लिए हैं। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में वह हरियाणा के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 9.88 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।