IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का आईपीएल करियर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभाल रहे पाटीदार ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे एक समय वह निराश हो गए थे जब उन्हें बेंगलुरु ने नजरअंदाज कर दिया था।
'फिर मुझे फोन आया कि...' RCB के हाथों ठगे गए थे Rajat Patidar? कप्तान ने बताया कैसे फ्रेंचाइजी ने दिया था धोका!

Table of Contents
Rajat Patidar Opens up on RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक नए युग की शुरुआत लेकर आया है। इस सीजन में टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है, जो एक समय में सिर्फ रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में आए थे। लेकिन अब वही पाटीदार टीम के भरोसेमंद कप्तान बन गए हैं। उनका सफर जितना प्रेरणादायक रहा है, उतना ही भावनात्मक भी। हाल ही में एक पॉडकास्ट में बोलते हुए, रजत पाटीदार ने बताया कि कैसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ उनका रिश्ता टूटे भरोसे के साथ शुरू हुआ।
वादा करके टीम ने नहीं खरीदा
घरेलू क्रिकेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को उम्मीद थी कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। आरसीबी पॉडकास्ट पर बात करते हुए पाटीदार ने बताया कि उन्हें ऑक्शन से पहले टीम मैनेजमेंट से सकारात्मक संकेत मिले थे।
रजत पाटीदार ने कहा, "मुझे (आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले) मैसेज मिला था कि आप तैयार रहें... कि हम आपको चुनेंगे।" इस वादे की वजह से रजत पाटीदार को उम्मीद थी कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन उनका नाम ऑक्शन में नहीं बुलाया गया, जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ।
लवनीथ सिसोदिया की चोट बनी टर्निंग पॉइंट
हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आईपीएल 2022 के दौरान जब टीम के खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया चोटिल हो गए और पूरे सीजन से बाहर हो गए, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से संपर्क किया। इस बार उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल होने का ऑफर मिला। पाटीदार ने माना कि शुरुआत में वह इस ऑफर को लेकर उत्साहित नहीं थे। उन्हें डर था कि रिप्लेसमेंट होने की वजह से उन्हें शायद ही खेलने का मौका मिले और उन्हें बेंच पर बैठना पड़े।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा, "मैंने (ऑक्शन में नहीं चुने जाने के बाद) इंदौर में अपने लोकल मैच खेलना शुरू कर दिया था। फिर मुझे फोन आया कि 'हम तुम्हें लवनीथ सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन रहे हैं', जो घायल हो गए थे। सच कहूं तो, मैं रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे पता था कि मुझे वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा, और मुझे हमेशा लगता है कि मैं वहां (डगआउट में) नहीं बैठना चाहता।"
कप्तान बनकर चमके Rajat Patidar
रिप्लेसमेंट के बाद दूसरा मौका रजत पटीदार (Rajat Patidar) के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया। उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान उनके हाथों में है। टीम 11 में से 8 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
Read More Here:
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?