Rajasthan Royals की प्लेइंग 11 में RCB के खिलाफ होगा 2 बदलाव, इन 2 सुपरस्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी!

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ Rajasthan Royals प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती हैं। इस मुकाबले में वानिंदु हसरंगा की वापसी हो सकती हैं।

iconPublished: 12 Apr 2025, 04:13 PM
iconUpdated: 12 Apr 2025, 04:14 PM

आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु जयपुर में आमने-सामने होने वाली हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन उतार चढाव से भरा हुआ रहा हैं जहाँ उन्होंने शुरूआती 2 मुकाबले गवाएं थे वहीं अगले 2 मैच जीत कर उन्होंने वापसी की थीं।

वहीं उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ गवा दिया हैं। इसी वजह से वें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल करने का प्रयास करने वाले हैं। इसी वजह से वें प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।

Rajasthan Royals का बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में टॉप और मिडल आर्डर में कोई भी बदलाव नहीं होने वाला हैं। इस मैच में भी यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन पारी की शरूआत करने वाले हैं। वहीं रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल और शिमरण हेटमायर मिडल आर्डर का भार संभालने वाले हैं।

Jofra Archer struck early to send back Shubman Gill, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Ahmedabad, April 9, 2025

Rajasthan Royals के गेंदबाज़ी क्रम में होगा 2 बदलाव:

इस मुकाबले में 2 बदलाव होने वाले है जहाँ ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा की वापसी हो सकती है जिस वजह से फज़ल्हाक फारूकी को बाहर बैठना पड़ सकता हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षेना, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा गेंदबाज़ी क्रम का भार संभालेंगे वहीं कुमार कर्तिक्य उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सहायता कर सकते हैं।

Rajasthan Royals की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज़), संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग (बल्लेबाज़), नितीश राणा (बल्लेबाज़), शिमरण हेटमायर (बल्लेबाज़), ध्रुव जुरेल (बल्लेबाज़), वानिंदु हसरंगा (ऑल राउंडर), जोफ्रा आर्चर (गेंदबाज़), महेश थीक्षेना (स्पिनर), तुषार देशपांडे (तेज़ गेंदबाज़), संदीप शर्मा (तेज़ गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कर्तिक्य

Rajasthan Royals को वापसी की उम्मीद:

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन चोट के कारण काफी परेशान रही है जहाँ शुरूआती 3 मुकाबलों में संजू सैमसन कप्तानी नहीं कर रहे थे वहीं कुछ खिलाड़ी अकसर चोटिल हो रहे हैं। हालाँकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ वें वापसी करने का प्रयास कर सकते हैं।

Read Also: कौन है अंशुल कंबोज जिसे कप्तान बनते ही महेंद्र सिंह धोनी ने केकेआर को धराशायी करने के लिए प्लेइंग 11 में दिया मौका

Follow Us Google News