IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मैच के बाद कुछ टीमें ऐसी हैं जिनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अब मुश्किल नजर आ रही है। इनमें से एक है राजस्थान रॉयल्स (RR)। जानिए अगले मैच के लिए राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
Vaibhav Suryavanshi की छुट्टी, गुजरात के खिलाफ 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी राजस्थान, इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं संजू सैमसन

RR Probable Playing XI Against GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच खेल रही हैं। लेकिन कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अब नामुमकिन सा लग रहा है। इन्हीं में से एक है राजस्थान रॉयल्स (RR)। आईपीएल 2025 में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम के कप्तान संजू सैमसन भी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स रियान पराग की कप्तानी में मैच खेल रही है।
RR का अगला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 47वां मैच 28 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला जाना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले राजस्थान लगातार 5 मैच हार चुकी है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स गुजरात के खिलाफ मैच जीतना चाहेगी। वहीं, गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है और पिछला मैच जीत चुकी है. ऐसे इस मैच में भी गुजरात जीत के इरादे से उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन के फिट होने पर कोई हालिया अपडेट नहीं है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। जिसके बाद आपको फिर से वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी देखने को मिल सकती है।
- संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
- इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर