भारतीय प्रीमियर लीग 2025 वापिस से शुरू हो चुका है जहाँ 17 मई से इस सीजन के बचे हुए मुकाबले दोबारा खेले जा रहे हैं। 18 मई को इस सीजन का एक और डबल हेडर मुकाबला होने जा रहा है जहाँ एक रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच।

Rajasthan Royals की टीम इस मुकाबले में बिना किसी दबाव के उतरने वाली है क्योंकि उनका प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन टीम के पास अब बाकी बचे मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों को मौका देने और सम्मान के लिए खेलने का अवसर है। कप्तान रियान पराग की अगुवाई में टीम एक संतुलित संयोजन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

Jofra Archer struck early to send back Shubman Gill, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Ahmedabad, April 9, 2025

Rajasthan Royals की बल्लेबाजी लाइनअप:

Rajasthan Royals की बल्लेबाजी की बात की जाए तो एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। तीसरे नंबर पर नितीश राणा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की भूमिका अहम होगी। वहीं मध्यक्रम में कप्तान रियान पराग, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है।

गेंदबाजी में विदेशी अनुभव और युवा जोश का मिश्रण:

गेंदबाजी में टीम के पास शानदार विदेशी विकल्प हैं। वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा की तेज गेंदबाजी जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है। युवा युधवीर सिंह चरक को भी इस मुकाबले में एक और मौका मिलने की संभावना है।

Rajasthan Royals का संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज), वैभव सूर्यवंशी (बल्लेबाज), नितीश राणा (बल्लेबाज), रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर (बल्लेबाज), वानिंदु हसरंगा (ऑलराउंडर), जोफ्रा आर्चर (तेज़ गेंदबाज), महेश थीक्षाना (स्पिनर), संदीप शर्मा (तेज़ गेंदबाज), युधवीर सिंह चरक (तेज़ गेंदबाज)

Also Read- England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान, RCB के पांच धुरंधर को मिली सीधे एंट्री