Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग को अभी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया हैं। हालाँकि इस लीग की जल्द ही वापिस से शुरुआत होने वाली हैं। इस सीजन में अभी भी 16 मुकाबले बचे हुए है लेकिन Rajasthan Royals की टीम इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस वजह से वें अगले सीजन 3 खिलाड़ियों को अवश्य रिलीज कर सकती हैं।
Rajasthan Royals इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज:
तुषार देशपांडे
पिछले सीज़न तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने भारी भरोसा दिखाते हुए 6.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन अब तक उनके प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों को खासा झटका दिया है।
तुषार ने इस सीजन Rajasthan Royals के लिए 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 6 विकेट ही निकाल सके हैं। सबसे चिंता की बात ये रही कि उनकी इकॉनमी रेट 11.25 रही है, जो किसी भी गेंदबाज़ के लिए बेहद खराब मानी जाती है। ना तो वो रन रोक पा रहे हैं और ना ही विकेट लेने में असरदार साबित हो रहे हैं।
वानिंदु हसरंगा
इस लिस्ट में अगला नाम श्रीलंका के ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा का है जहाँ इस साल की नीलामी में टीम ने उन्हें 5.5 करोड़ रूपए में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। इस सीजन खेले हुए 9 मुकाबलों में वें सिर्फ 10 विकेट चटका पाए हैं। वें कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाल सके हैं।
ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में तीसरा और अंतिम नाम विकेट कीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल का है जिनके ऊपर भरोसा जताते हुए Rajasthan Royals ने उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया था। इस सीजन उनका प्रदर्शन लेकिन उस दर्जे का नहीं रहा है जहाँ 11 मुकाबलों में वें सिर्फ 146.47 की स्ट्राइक रेट से 249 रन ही बना पाए हैं।
Read more:
टी20 इंटरनेशनल मैच में दिखा टेस्ट का नजारा, 20 ओवर से पहले डिक्लेयर की पारी और जीता मैच!