'पिछले 3-4 सालों के अभ्यास का नतीजा...', Rahul Tewatia ने बताया सफलता का राज

सैम करन के अंतिम ओवर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन गुजरात टाइटन्स के स्टार फिनिशर राहुल तेवतिया ने स्कूप शॉट लगाकर टीम को जीत दिला दी।

New Update
Image Credit IPL

Image Credit IPL/BCCI

IPL 2023 में 13 अप्रैल को खेले गए GT Vs PBKS मैच में रोचक संघर्ष के बाद गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। एक समय आसानी से मैच जीतती नजर आ रही गुजरात टाइटन्स को आखिर में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। आखिरी ओवर में शुभमन गिल के आउट होने के बाद तो GT पर हार का खतरा भी मंडराने लगा था, लेकिन फिर उसके फिनिशर तेवतिया ने एक गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। 

सैम करन के अंतिम ओवर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन गुजरात टाइटन्स के स्टार फिनिशर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने स्कूप शॉट लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं किया, वो पहले भी कई बार इस तरह के कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। पंजाब किंग्स के ही विरुद्ध पिछली साल भी तेवतिया ने आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। 

ये भी पढ़ें: हार्दिक के बल्ले को लगी जंग... IPL 2023 में बल्ले से 7 की औसत, एक छक्का तक नहीं जड़ा

तेवतिया ने मैच के बाद कहा 

PBKS vs GT 2

गुजरात टाइटन्स के स्टार राहुल तेवतिया ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "लेग साइड की बाउंड्री बड़ी थी, 2 रन लिए जा सकते थे, लेकिन यह जोखिम भरा हो सकता था। इसलिए मैंने सोचा कि स्कूप शॉट खेलना बेहतर रहेगा। मैंने शॉट खेलने के लिए खुद का तैयार किया और इसे अंजाम दे दिया।" 

ये भी पढ़ें: 2015 के वर्ल्ड कप में चमका था ये सितारा, 3 साल बाद हुआ IPL कमबैक... नेट बॉलर की पलटी किस्मत

इसके बाद तेवतिया ने कहा "मोहाली में 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT के बल्लेबाजों के लिए चीजों को मुश्किल बनाने के लिए पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की भी प्रशंसा की जानी चाहिए। PBKS के गेंदबाजों को श्रेय जाता है, जिन्होंने शानदार शुरुआत करने के बाद वापसी की। गेंद आखिरी में रिवर्स हो रही थी और इसे हिट करना भी मुश्किल था।"

आगे ऑलराउंडर तेवतिया ने कहा  "आईपीएल में मुझे यह भूमिका 2020 में दी गई थी, जब मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहा था। 14 लीग मैचों में आप ऐसी स्थितियों में 8-9 बार बल्लेबाजी करते हैं। नहीं तो ज्यादातर बार आपकी बैटिंग 13-14 ओवर में आती है।"

ये भी पढ़ें: पंजाब की हार के बाद भी डिंपल गर्ल ने जीता फैंस का दिल... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

स्पिन ऑलराउंडर तेवतिया ने अंत में कहा “पिछले 3-4 वर्षों से मैं इसका लगातार अभ्यास कर रहा हूं। मैं मैच की स्थितियों के माध्यम से अपने लिए टार्गेट सेट करता हूं। नेट्स में मैच की एक्साइटमेंट भी मुझे बेहतर बनने में मदद देती है, कि किसी विशेष स्थिति में कैसे खेलना है और मुझे मैच कैसे खत्म करना है।"

Latest Stories