"हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं..." R Ashwin ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं ट्रोल

R Ashwin sparks controvery by calling Hindi not a national language: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया पर बवाल हो गया।

author-image
By Raj Kiran
New Update
R Ashwin sparks controvery by calling Hindi not a national language

R Ashwin sparks controvery by calling Hindi not a national language

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

R Ashwin: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया पर बवाल हो गया। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान अश्विन (R Ashwin) यह कहते हुए नजर आए कि हिंदी कोई राष्टभाषा नहीं है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कई सारे यूजर्स ने इसपर खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की हैं। 

R Ashwin ने हिंदी भाषा को लेकर दिया विवादित बयान

हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) चेन्नई के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचे। दरअसल यह ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित किया गया था। इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर को स्टेज पर बुलाया गया और उनसे तमाम विद्दार्थियों को संबोधित करने के लिए कहा गया। मंच पर पहुंचकर अश्विन ने सबसे पूछा, "कितने लोग इंग्लिश बोलते हैं?"

इसके बाद उन्होंने पूछा, "कितने लोग तमिल बोलते हैं?" जवाब में हॉल में एक साथ सैंकड़ों स्वर गूंजे। अश्विन ने फिर पूछा, "कितने लोग हिंदी बोलते हैं?" इसपर हॉल में खामोशी छाई रही। तब इस खिलाड़ी ने कहा, "हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं है; यह एक आधिकारिक भाषा है।"

अब उनके इस बयान पर लोग भड़क उठे हैं। कई आलोचकों का मानना है कि आर अश्विन को किसी भाषा के ऊपर इस तरह की बात कहने से बचना चाहिए। 

यहां देखें वीडियो:

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

Latest Stories