R Ashwin Responds to Fan Asking Him to Leave CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को इस बार आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। टीम के खराब प्रदर्शन से जहां फैंस निराश हैं, वहीं अश्विन भी खुद से काफी नाखुश नजर आए। इन सबके बीच अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फैंस लाइव चैट में उनके चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने की बात कर रहे हैं।
फैन ने R Ashwin को लाइव चैट में क्या कहा?
एक यूट्यूब लाइव सेशन के दौरान, एक फैंस ने अश्विन से "अपनी प्यारी चेन्नई सुपर किंग्स" को छोड़ने का आग्रह किया. फैंस ने लिखा, "नमस्ते प्यारे अश्विन, बहुत प्यार से, कृपया मेरे प्यारे चेन्नई सुपर किंग्स परिवार को छोड़ दो."
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इस टिप्पणी को नजरअंदाज नहीं किया और स्वीकार किया कि वह इस सीजन में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि फैंस को यह समझने की जरूरत है कि वह भी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं, और अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन के साथ मजबूती से वापसी करने का संकल्प लिया.
अश्विन का इमोशनल जवाब
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा, “मैं उस फैन के प्यार को समझता हूं, लेकिन कृपया यह मत समझिए कि मैं टीम के हित में नहीं सोचता। जो कुछ मेरे हाथ में है, मैं करता हूं। गेंद दो, तो बॉलिंग करूंगा, बैट दो, तो बैटिंग करूंगा। इस बार पावरप्ले में ज्यादा रन दे दिए, लेकिन मैं जानता हूं कि कहां सुधार करना है। अगली बार बेहतर करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मेरा प्यार किसी भी फैन से कम नहीं है। मैं 2009 और 2010 से टीम से जुड़ा हूं। 7 साल तक इस टीम के लिए खेला हूं, खिताब भी जीता है। इस बार जब टीम बाहर हुई, तो मुझे पहली बार ऐसा महसूस हुआ कि मैं अंदर से टूट गया हूं। मैं वाकई कोने में बैठकर रो रहा हूं।”
Ashwin Responded to “Leave my beautiful Franchise “ quote
— Prakash (@definitelynot05) May 27, 2025
🔗 https://t.co/Z7LnBKN4Dj pic.twitter.com/wvyQux3IBc
आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अब तक कुल 221 मैच खेले हैं। इन 221 मैचों में उन्होंने 7.20 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 221 मैचों में 833 रन भी बनाए हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने आईपीएल 2025 में खेले 9 मैचों में 9.12 की इकॉनमी से सिर्फ 7 विकेट लिए हैं।
Read More Here:
Jio ने Sony से मिलाया हाथ! ENG vs IND टेस्ट सीरीज के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुआ सौदा