भारत नहीं जीतेगा तीसरा टेस्ट? लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल रीफेल पर भड़के भारतीय दिग्गज, ICC से मांगा जवाब

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में अंपायरिंग के कुछ ऐसे फैसले देखने को मिले हैं जिनसे भारतीय खेमा नाराज है। आर अश्विन (R Ashwin) और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों ने इन फैसलों पर सवाल उठाए हैं।

iconPublished: 14 Jul 2025, 04:15 PM

R Ashwin on Paul Reiffel umpiring: लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल रीफेल के कुछ फैसलों ने भारतीय खेमे को नाराज कर दिया है। मैच के दौरान देखे गए कुछ एलबीडब्ल्यू और कैच के फैसले सवालों के घेरे में आ गए हैं, जिन पर भारतीय क्रिकेटरों ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई है।

आर अश्विन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों ने अंपायरिंग की निष्पक्षता पर सीधे सवाल उठाए हैं। अश्विन ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से कार्रवाई की मांग भी की है।

अश्विन ने पॉल रीफेल पर बोला सीधा हमला

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर बात करते हुए कहा, "जब भी भारत गेंदबाजी करता है, तो उन्हें हमेशा लगता है कि यह नॉट आउट है। जब भी भारत बल्लेबाजी करता है, तो उन्हें हमेशा लगता है कि यह आउट है। अगर यह सिर्फ भारत के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी टीमों के खिलाफ है, तो आईसीसी को इस पर ध्यान देना होगा।"

R Ashwin on Paul Reiffel umpiring for Shubman Gill wickets in IND vs ENG 3rd test Lords

आर अश्विन ने शुभमन गिल के आउट होने के फैसले पर भी खुलकर से बात की। उन्होंने कहा, "मेरे पास एक कार है, एक सेडान, जिसे मैं बल्ले और गेंद के बीच के अंतर से पार्क कर सकता हूं। यह साफ था कि वह नॉट आउट था। लेकिन यह पहली बार नहीं है। मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे। और उन्होंने मुझसे कहा, 'जब भी पॉल रीफेल आते हैं, भारत नहीं जीतेगा।' यहां तक कि माइक एथरटन और नासिर हुसैन जैसे कमेंटेटरों ने भी कहा कि अंपायर खिलाड़ियों द्वारा समय लेने पर थोड़ा सख्त हो सकते थे।"

अनिल कुंबले भी है अंपायरिंग से नाखुश

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी अनिल कुंबले भी ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल रीफेल के अंपायरिंग के स्तर से ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे. कमेंट्री करते हुए कुंबले ने साफ तौर पर कहा, "लगता है कि पॉल रीफेल ने तय कर लिया है कि यह आउट नहीं होने वाला है। जो भी करीबी है, नॉट आउट।"

Read More Here:

Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

7 साल बाद अलग हुए साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप! बैडमिंटन स्टार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Follow Us Google News