अश्विन के पिता को सिराज से थी 3 छक्के कि उम्मीद, अन्ना ने किया खुलासा; लॉर्ड्स टेस्ट में टूटा टीम इंडिया का सपना

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में खेले गए तीसरे मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब भारतीय टीम महज 22 रनों से हार गई। इस हार के बाद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

iconPublished: 16 Jul 2025, 03:48 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 03:49 PM

R Ashwin Father on Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा, जहां भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंचकर 22 रनों से चूक गई। इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया, खासकर तब जब मोहम्मद सिराज का एक डिफेंसिव शॉट स्टंप्स पर लगा और बेल्स गिर गईं।

इस मैच की हार पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता की उम्मीदों और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के 'शानदार स्पेल' का जिक्र किया है।

अश्विन शेयर किया दिलचस्प किस्सा

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 46 रन और चाहिए थे और सिराज मैदान पर जडेजा के साथ स्ट्रगल कर रहे थे, तब उनके पिता को पूरा भरोसा था कि सिराज तीन छक्के लगाकर मैच खत्म कर देंगे।

R Ashwin Father on Mohammed Siraj wants 3 sixes on Shoaib Bashir Over IND vs ENG 3rd Test Lords

अश्विन ने हंसते हुए कहा, "मेरे पापा को पूरा यकीन था कि सिराज शोएब बशीर की गेंदों पर तीन छक्के लगाएगा और भारत जीत जाएगा। मैंने उनसे कहा कि मजाक मत करो। सामने से बेन स्टोक्स की गेंदबाजी हो रही थी, जो हर ओवर में तेज और सटीक गेंदें डाल रहे थे।"

सिराज ने खेली अहम पारी

लॉर्ड्स के मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार नाबाद 61 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह के साथ अहम साझेदारी की, लेकिन बुमराह के आउट होते ही सारा दारोमदार मोहम्मद सिराज पर आ गया। उन्होंने जडेजा के साथ 23 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था। लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद पर उनका डिफेंसिव शॉट स्टंप्स पर लगा और भारतीय पारी का अंत हो गया।

Read More Here: हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Follow Us Google News