Table of Contents
Quinton de Kock is ready to join KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को पिछले ही दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच हुई टेंशन के चलते रद्द कर दिया गया था। 9 मई को रद्द होने के बाद इस सीजन को माहौल फिर से सही होने पर शुरू किया जा रहा है। जहां इस सीजन के बचे मैचों का सफर 17 मई से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प नजर आ रही है। जिसमें कोलकाता नाइट राइटर्स (KKR) की टीम भी फिलहाल होड़ में बनी हुई है।
KKR टीम को मिली गुड न्यूज, दिग्गज खिलाड़ी जुड़ने को तैयार
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR) का इस सीजन अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। जहां उनके लिए फिलहाल राह इतनी मुश्किल तो नहीं है। लेकिन आसान भी नहीं कही जा सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल रि-स्टार्ट होने पर पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है। इस मैच में केकेआर के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज मिल रही है।
क्विंटन डी कॉक टीम के साथ दूसरे चरण में जुड़ने को तैयार
जी हां... करो या मरो के भंवर में फंसी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को बहुत अच्छी खबर मिल रही है। जहां इस टीम का एक खूंखार विदेशी बल्लेबाज पहले ही मैच में खेलने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के बाद बने माहौल के बीच कई विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया या उनके खेलने पर सस्पेंस नजर आ रहा है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने की तैयारी कर ली है।
डी कॉक आरसीबी से होने वाले मैच में अपनी टीम के लिए दिखाएंगे जलवा
दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज के 15 मई गुरूवार को जुड़ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कैंप के साथ जुड़ने की खबर आ रही है। ऐसे में केकेआर के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। डी कॉक इस बार पर्पल जर्सी की टीम में खेल रहे हैं। जिन्होंने एकाध अच्छी पारी जरूर खेली है। लेकिन इस सीजन ज्यादातर मौकों पर वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। अब उनकी टीम को इस सीजन के दूसरे चरण में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।