भारतीय प्रीमियर लीग 2025 वापिस से शुरू हो चुका हैं जहाँ 17 मई से इस सीजन के बचे हुए मुकाबले शुरू हो गए हैं। 18 मई को इस सीजन का एक और डबल हेडर मुकाबला हैं जहाँ इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने होने वाली हैं।

पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि वें प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए है जहाँ इस सीजन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया हैं। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स अगर जीत जाती है तो वें प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ते हुए नजर आने वाली हैं।

Arshdeep Singh celebrates after having Shaik Rasheed caught at extra cover, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2025, Chennai, April 30, 2025

Punjab Kings की संभावित प्लेइंग 11:

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं। वही मिडल आर्डर में श्रेयस अय्यर, नेहल वढ़ेरा और शशांक सिंह के ऊपर जिम्मेदारी होने वाली हैं। इसके अलावा जोश इंग्लिश के ऊपर सवाल बने हुए हैं। मुशीर खान को इस मुकाबले में मौका मिल सकता हैं।

Punjab Kings का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाएं तो इसमें अर्शदीप सिंह के साह मार्को यान्सेंन कंपनी देते हुए नजर आ सकते हैं। इसके आलवा टीम के पास यश ठाकूर का भी विकल्प है जहाँ यूजी चहल टीम के मुख्य स्पिनर होने वाले हैं।

Punjab Kings का संभावित प्लेइंग 11:

प्रभसिमरन सिंह (बल्लेबाज़), प्रियांश आर्या (बल्लेबाज़), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मुशीर खान (बल्लेबाज़), नेहल वढ़ेरा (बल्लेबाज़), शशांक सिंह (बल्लेबाज़), मार्को यान्सेन (ऑल राउंडर), यूजी चहल (स्पिनर), अर्शदीप सिंह (तेज़ गेंदबाज़), यश ठाकुर (तेज़ गेंदबाज़), विजयकुमार व्यश्क (तेज़ गेंदबाज़)

Also Read- England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान, RCB के पांच धुरंधर को मिली सीधे एंट्री