प्लेऑफ में पहुंचने के लिए Shreyas Iyer बदलेंगे अपनी रणनीति? जानें DC के खिलाफ क्या हो सकती है PBKS की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ के बेहद करीब है। ऐसे में अब उसे कुछ जीत की जरूरत है। पंजाब हर हाल में अगला मैच जीतना चाहेगी। यह मैच 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेला जाना है।

iconPublished: 07 May 2025, 11:19 AM
iconUpdated: 07 May 2025, 11:31 AM

PBKS Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है और हर मैच प्लेऑफ के लिए अहम हो गया है। जहां कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान लग रहा है, वहीं कुछ टीमों के लिए अब हर मैच करो या मरो का मुकाबला बन गया है। इन सबके बीच पंजाब किंग्स (PBKS) अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए बेताब है।

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 7 जीते हैं जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे पंजाब को 1 अंक मिला।

PBKS का अगला मैच

आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला 8 मई को खेला जाना है। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाना है। जो 8 मई को धर्मशाला में खेला जाएगा। दिल्ली इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी, लेकिन पंजाब किंग्स इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी पोजीशन मजबूत करना चाहेगी. पंजाब इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच भी धर्मशाला में खेला था, जिसमें पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही थी। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी या नहीं।

  • संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
    इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्यक

आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स स्क्वॉड

नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह ওমরজাই, आरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर।

Read More Here:

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!

PBKS ने PSL 2025 से इस खिलाड़ी को छीनकर अपनी टीम में दी एंट्री, Glenn Maxwell की जगह करेगा IPL डेब्यू!

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

Follow Us Google News