Punjab Kings (PBKS) को IPL 2025 में प्लेऑफ से पहले बड़ी राहत मिली है। टीम के चार अहम विदेशी खिलाड़ी – मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी और काइल जैमीसन – मंगलवार को जयपुर में टीम से जुड़ गए हैं। ये सभी खिलाड़ी शनिवार (24 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पंजाब किंग्स के दूसरे अंतिम लीग मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
2014 के बाद पहली बार Punjab Kings प्लेऑफ में:
Punjab Kings ने इस सीजन में 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, और अब उनकी नजर टॉप-2 में जगह बनाने पर टिकी है। ऐसे में इन अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी।
हालांकि, स्टॉयनिस और इंगलिस इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। स्टॉयनिस ने सात पारियों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं जबकि इंगलिस के बल्ले से छह पारियों में 92 रन ही आए हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आरोन हार्डी अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। उन्हें पंजाब ने 1.25 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा था।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका:
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह शामिल किया गया है। जैमीसन या हार्डी में से किसी एक को प्लेऑफ मुकाबलों में मौका मिल सकता है, खासकर जब साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।
बाकी विदेशी खिलाड़ी:
Punjab Kings के अन्य विदेशी खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई, ज़ेवियर बार्टलेट और मिच ओवेन हैं। DC के खिलाफ मैच के बाद PBKS 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी।
Also Read- MI vs DC 63rd Match: दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ क्यों गंवाया मैच? 3 पॉइंट्स में आसानी से समझें