Punjab Kings plying eleven for IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी की समाप्ति के बाद अब सभी टीमों की तस्वीर सामने आ चुकी है। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स की टीम भी शामिल है। पंजाब ने इस बार दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. इस टीम को एक कप्तान की जरुरत थी और अय्यर उनके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
श्रेयस ने अपनी कप्तानी में एक बार दिल्ली को फाइनल में पहुँचाया था, जबकि कोलकाता को उन्होंने पिछली बार ही चैंपियन बनाया है। ऐसे में अब वे पंजाब की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. इस नीलामी के बाअद पंजाब की टीम बहुत ही खतरनाक दिखाई दी रही है।
बेहद खतरनाक है Punjab Kings की प्लेइंग इलेवेन
पंजाब के लिए आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। प्रियांश ने हाल ही में एक लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के रूप में यहाँ पर इन दोनों के रूप में पंजाब की सलामी जोड़ी काफी खतरनाक दिखाई दे रही है।
तो वहीं नंबर 3 पर कप्तान श्रेयस अय्यर और चौथे स्थान पर स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। तो वहीं पांचवें नंबर पर शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं, जबकि छठे और सातवें स्थान पर नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो इसमें अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन और मार्जैंको सन का नाम शामिल है। तो वहीं स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल के हाथों में होगी। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर मैक्सवेल और स्टोइनिस भी गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में ये टीम चैंपियन बनने की पूरी काबिलियत रखती है।
IPL 2025 में ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11