IPL 2025 Punjab Kings: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चला है। सीजन में चार टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट हो चुकी हैं। अब 6 टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह हासिल करने रेस लगी हुई है, जिसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) प्रबल दावेदारों में एक नजर आ रही है। तो यहां हम आपको बताएंगे कि क्यों 22 मार्च यानी टूर्नामेंट की शुरुआत के दिन ही तय हो गया था कि पंजाब किंग्स प्लेऑफ के मैच खेलेगी।

श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी (Punjab Kings)

बता दें कि श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल किया है। तीन साल तक दोनों की जोड़ी की बदौलत टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। अब दोनों की जोड़ी पंजाब के लिए कमाल करती नजर आ रही है। पंजाब कमाल का प्रदर्शन कर रही है, जिससे देख उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है।

लगातार तीन साल दिल्ली के लिए पोंटिंग और अय्यर की जोड़ी का कमाल

बता दें कि 2019, 2020 और 2021 में रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर की जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रही। पोंटिंग टीम के हेड कोच रहे, जबकि अय्यर दो साल कप्तान (2019 और 2020) और एक साल बल्लेबाज के रूप में दिल्ली से जुड़े रहे। लगातार तीनों ही साल दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह पक्की की थी।

2025 के सीजन में पंजाब का कमाल (Punjab Kings)

गौरतलब है कि पंजाब ने आईपीएल 2025 के लिए टीम में बड़े बदलाव किए। सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाया। फिर मेगा ऑक्शन में टाइटल विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। दोनों की जोड़ी ने शुरुआत से ही पंजाब के लिए कमाल करना शुरू कर दिया।

सीजन में अब तक पंजाब ने 11 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 7 में जीत दर्ज की और 3 गंवाए। वहीं टीम का एक मैच बेनतीजा रहा। इसके साथ टीम 15 पॉइंट्स हासिल कर टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है।

Read more:

अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल 2025 प्लेऑफ में इन 3 टीमों की होगी डायरेक्ट एंट्री, बाकि टीमों का खत्म हो जाएगा आज सफर