Harpreet Brar Dedicated Player Of The Match Award To His Wife: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां लीग मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में पंजाब के स्टार स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) को शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया। हरप्रीत ने यह अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट कर दिया। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

Harpreet Brar ने वाइफ को क्यों डेटिकेट किया अवॉर्ड?

मैच के बाद हरप्रीत बरार ने बताया कि शादी के बाद यह उनका पहला 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड रहा, जिसके चलते उन्होंने इसे अपनी वाइफ के डेडिटेकट कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोच रिकी पोंटिंग की सलाह उनके काम आई।

क्या बोले Harpreet Brar?

मैच के बाद हरप्रीत बरार ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं यह अवॉर्ड अपनी वाइफ को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि यह शादी के बाद शादी के बाद मेरा पहला है।"

रिकी पोंटिंग की सलाह आई काम

हरप्रीत बरार ने आगे कहा, "हम लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ बहुत अभ्यास करते हैं। पोंटिंग सर ने बताया कि एक लेफ्टी ही लेफ्टी को आउट कर सकता है। मैंने उस पर काम किया। मुझे पता था कि वो मेरे पीछे आएंगे, लेकिन मैंने अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी की। जिस तरह से वह खेल रहे थे, प्लान यही था कि उन्हें बाउंड्री या आसान गेंद नहीं दें।

हरप्रीत बरार ने आगे कहा, "मैं लंबे वक्त से सुनील (जोशी) सर के साथ रहा हूं, बहुत कुछ सीखा। उन्होंने मुझे क्रीज का इस्तेमाल करना, बल्लेबाज और पिच को पढ़ना सिखाया है। चहल के आने के बाद मुझे लगा कि उनके साथ गेंदबाजी करना आसान होगा। शुरुआत में मुझे मौका नहीं मिला लेकिन क्रिकेट फनी खेल है, मैं हमेशा सोचता हूं कि मुझे एक बार मौका मिले और मैं उसे पकड़ लूंगा।"

Read more:

RR vs PBKS: राजस्थान को पटखनी देने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट पर दिया अपडेट, जानिए क्या अगले मैच में होंगे टीम का हिस्सा?