मक्खन की तरह टॉप-2 में पहुंच सकती है Punjab Kings, इन 2 टीमों के लिए करनी होगी हार की दुआ!

Punjab Kings Top-2 Scenario: इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन बेहद ही दमदार रहा है। CRICKET

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 23 May 2025, 10:36 PM

Punjab Kings Top-2 Scenario: इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन बेहद ही दमदार रहा है, जो एक दशक बाद पहली बार ऐसा खेल दिखाती नजर आई और इस टीम को अपने लीग स्टेज के जो आखिरी दो मैच खेलने हैं, उसमें जीत हासिल करके 11 साल बाद यह टीम अंक तालिका में शीर्ष 2 में रहने का प्रयास करेगी, जिसने पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है।

पंजाब किंग्स पिछले 18 साल के लीग के इतिहास में एक बार ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन इस बार फाइनल में जगह बनाने के साथ पहली बार ट्रॉफी उठाने के लिए पूरी तरह से बेताब है। हालांकि टीम के लिए टॉप 2 में बने रहना इतना भी आसान नहीं होगा।

इस तरह टॉप-2 में पहुंच सकती है Punjab Kings

Punjab Kings

इस वक्त पंजाब किंग्स की कहानी बिल्कुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह ही नजर आ रही है जो टीम 17 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस टीम को भी अपने बाकी के दो बचे हुए मैच खेलने हैं जिसमें अगर यह टीम जीत हासिल करती है तो ग्रुप स्टेज में 21 अंकों के साथ समाप्त कर सकती है और टॉप 2 में पहुंचना टीम के लिए आसान हो जाएगा।

इस तरह समझे पूरा समीकरण

आपको बता दे की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के इस वक्त आरसीबी के बराबर ही अंक है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह पीछे चल रही हैं। अगर श्रेयस अय्यर की टीम अपने बचे हुए दोनों मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत जाती है तो फिर उसके लिए टॉप 2 में पहुंचना आसान हो जाएगा लेकिन यह कहने में जितना आसान लगता है, उतना आसान है नहीं है।

ऐसा तभी होगा जब गुजरात टाइटंस या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना आगामी एक मैच हार जाए। इन दोनों टीमों का नेट रन रेट पंजाब किंग्स से काफी बेहतर है लेकिन एक भी हार पंजाब की टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलने पर मजबूर कर देगी, इसलिए यहां इस टीम को सावधानी से आगे बढ़ना होगा। टॉप 2 में पहुंचने के लिए इस वक्त जंग काफी तेज नजर आ रही है क्योंकि इसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचती है। वही हारने वाली टीम के पास एक और मौका होता है।

Read Also: अचानक सोफी पर आग बबूला हो गए Shikhar Dhawan, गर्लफ्रेंड की इस हरकत से हो चुके हैं परेशान

Follow Us Google News