Table of Contents
PSL 2025: भारत और पकिस्तान के बीच हुए विवाद के कारण पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) को बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि PSL के बचे हुए मैच अब बिना हॉकआई और डीआरएस तकनीक के ही खेला जाएगा। ऐसा फैसला इस लिए लिया जा रहा है, क्योंकि हॉकआई और डीआरएस जैसे तकनीकों को संभालने वाले लोग भारत से हैं।
तनाव के कारण IPL और PSL दोनों हुआ था रद्द
दरअसल भारत और पकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जैसे भारत में इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) कुछ दिनों के लिए रद्द हुआ था। वैसे ही पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) कुछ दिनों के लिए रद्द हो गया था।
दोनों ही लीग के विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ते तनाव को देख अपने देश लौट गए। हालांकि सीजफायर के बाद कुछ खिलाड़ियों ने बचे हुए मैंचों के लिए वापसी कर ली। लेकिन पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म नहीं हुई है।
PSL 2025: हॉकआई और डीआरएस टीम ने नहीं की वापसी
जानकारी के मुताबिक, दुबारा शुरू होने के बाद PSL को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि हॉकआई और डीआरएस तकनीक को संभालने वाली टीम पाकिस्तान वापस नहीं आई है। इसका यह मतलब है कि PSL के बचे हुए कुछ मैंचे बिना हॉकआई और डीआरएस के ही खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो PSL में खेल रही सभी टीमों को झटका लग सकता है।

सूत्र के मुताबिक, हॉकआई और डीआरएस तकनीक संभालने वाली टीम में से ज्यादातर लोग भारत से हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण सभी भारतीय नागरिक अपने देश वापस आ गए। बताया जा रहा है कि स्थिति सुधरने के बाद भी टीम पकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी वापस बचे हुए PSL मैच में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
PSL 2025: यूएई में PSL कराने की कोशिश हुई नाकाम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने PSL के बचे सभी मैच यूएई में कराने की कोशिश की थी, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस प्रस्ताव को इंकार कर दिया था। भारत से दुश्मनी पकिस्तान को बहुत भारी पड़ी है। जहां कुछ देश उनका साथ देने के लिए खड़े हुए तो वहीं कई सारे देश उनके खिलाफ भारत के साथ खड़े हुए।
Read More: India at Paris: भारत ने एक ही दिन में 8 पदक जीतकर रच दिया इतिहास, पदक तालिका में लगाई लंबी छलांग!