PSL 2025 New Schedule: भारत पाकिस्तान के बीच भले ही राजनीतिक तनाव कम हो गया है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच "क्रिकेट वॉर" शुरू होने वाला है। बीते शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) दोबारा शुरू करने की घोषणा सामने आई।
इस घोषणा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) को फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है।
IPL के साथ PSL होगा शुरू (PSL 2025 New Schedule)
दरअसल कल 12 मई को BCCI ने बचे हुए मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया, जिसमे यह तय किया गया कि 17 मई को मुकाबला शुरू हो जाएगा और 3 जून को फाइनल होगा। तो वहीं 24 घंटे के अंदर PCB ने भी अपने रुके हुए मैचों का दोबारा शुरू करने के लिए 17 मई की तारीख ही तय की है। यानी दोनों लीग 17 मई से शुरू होंगी।
इस दिन होगा PSL का फाइनल (PSL 2025 New Schedule)
पीसीबी अध्यक्ष मोसिन नकवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की घोषणा की है। उन्होंने लिखा, “एचबीएल पीएसएल X वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। 6 टीमें, कोई डर नहीं। 17 मई से शुरू हो रहे हैं 8 धमाकेदार मुकाबले, ग्रैंड फाइनल 25 मई को होगा। सभी टीमों को शुभकामनाएं!”
बता दें कि आईपीएल के पुराने तारीख के हिसाब से 25 मई को फाइनल खेला जाना था। लेकिन अब 25 मई को PSL का फाइनल देखने को मिलेगा। वहीं आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
वेन्यू की जानकारी
आईपीएल 2025 के पूरे वेन्यू की जानकारी बोर्ड ने साफ कर दी है। लेकिन पाकिस्तान बोर्ड द्वारा अभी कोई तैयारी नहीं की गई है। उनकी तरफ से अभी तक सिर्फ तारीखों का ऐलान किया गया है। पाकिस्तान ने अभी तक यह स्पष्ट नही किया है कि विदेशी खिलाड़ी जो वापस अपने घर चले गए हैं, वह दोबारा आएंगे या नहीं।
PSL 2025 के बचे हुए मुकाबले (PSL 2025 New Schedule)
कराची किंग्स बनाम पेशावर ज़ल्मी
पेशावर ज़ल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स
मुल्तान सुल्तान्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
क्वालिफायर
एलिमिनेटर 1
एलिमिनेटर 2
फाइनल – 25 मई
Read More :
3 कारण क्यों प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ मिलना चाहिए मौका, गेंद से बरपा सकते हैं कहर