PSL 2025 KK vs PZ Reschedule Due to Drone Attack: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही वहां कई बदलाव भी हो रहे हैं। इसका साफ असर वहां के क्रिकेट टूर्नामेंटों पर भी देखने को मिल रहा है। इसमें पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मैच भी शामिल हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन हमले का दावा किया गया था।
इस ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए 8 मई को होने वाले कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी (KK vs PZ) मैच को स्थगित करने का फैसला किया।
कब खेला जाएगा KK vs PZ मुकाबला?
कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी (KK vs PZ) मैच को स्थगित करने से जुड़े फैसले को लेकर खुद पाकिस्तान सुपर लीग के आधेकारिक वेबसाइट पर बताई गई है। पीएसएल ने अपने बयान में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सभी संबंधित लोगों से बातचीत के बाद आज रात होने वाला एचबीएल पीएसल एक्स का मुकाबला, जो पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स (KK vs PZ) के बीच खेला जाना था, उसे रद्द करने का फैसला किया है।" बयान में आगे कहा गया कि पीसीबी जल्द ही इस मैच की नई तारीख की घोषणा करेगा।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास अचानक क्रैश हुआ एक ड्रोन
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास अचानक एक ड्रोन क्रैश हो गया, जिससे स्टेडियम और आसपास के इलाके को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह घटना कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी (KK vs PZ) के बीच मैच से पहले हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि यह ड्रोन निगरानी के मकसद से उड़ाया जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
🚨 An Indian drone crashed near the food street adjacent to #Rawalpindi Cricket Stadium after colliding with a tree. The crash caused a fire at the site. On one hand, we are attacking India through social media; on the other hand, all of this is being watched . What's going on? pic.twitter.com/tKs10Nikd1
— Islamabadies (@Islamabadies) May 8, 2025
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज पर मंडरा रहा खतरा
सिर्फ पीएसएल 2025 ही नहीं बल्कि 25 मई से पाकिस्तान में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टी20 सीरीज भी खतरे में है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान और भारत के बीच हालात नहीं सुधरे तो यह सीरीज या तो यूएई में होगी या फिर इस सीरीज को टाला जा सकता है।
Read More Here: