भारतीय प्रीमियर लीग 2025 अब समापन की ओर बढ़ रहा हैं। इस सीजन में अभी तक करीब 60 मुकाबले खेले जा चुके है और इसी वजह से प्लेऑफ की दौड़ रोचक हो गई हैं। आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में हालाँकि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आमने सामने होने वाली हैं।

इस मुकाबले के फैसले से सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं। हालाँकि वें इस सीजन में बचे हुए मुकाबलों में अपने खिलाड़ियों को ट्राई कर अगले सीजन से पहले स्क्वाड के बारे में सोच सकता हैं।

Pat Cummins leading the huddle before the first innings, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Ahmedabad, May 2, 2025

Sunrisers Hyderabad का बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में Sunrisers Hyderabad की बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने वाले हैं। वहीं मिडल आर्डर में इस मुकाबले में ईशान किशन की जगह अथर्व तायडे को मौका मिल सकता हैं।

वहीं पिछले मुकाबले में अभिनव मनोहर और सचिन बेबी को भी मौका मिला था और इस मैच में भी वें खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा के ऊपर मिडल आर्डर की जिम्मेदारी होने वाली हैं।

Sunrisers Hyderabad की गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ी क्रम में भी कुछ बदलाव कर सकते है जहाँ इस मुकाबले में ईशान मलिंगा की जगह टीम वियान मुल्डर को खिला सकती है जो बल्लेबाज़ी में भी योगदान निभा सकते हैं। इसके अलावा जयदेव उनाडकट की जगह स्पिनर राहुल चहर को मौक़ा दिया जा सकता हैं।

Sunrisers Hyderabad की संभावित प्लेइंग 11:

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्शल पटेल, वियान मुल्डर, जीशान अंसारी

इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल चाहर

Read More :

Punjab Kings vs Delhi Capitals मैच रद्द होने से किसे हुआ फायदा और किसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका