Royal Challengers Bengaluru ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर की है। इस सीजन उनके शानदार और ऑल राउंड खेल के आगे बाकी टीमों का टिकना मुश्किल नज़र आ रहा था। वें इस वक्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।

प्लेऑफ में जाने के बाद उनका अगला लक्ष्य होगा कि वे टॉप 2 के अपनी जगह पक्की कर ले ताकि उन्हें फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए कुल 2 मौके मिले। इसके लिए उनका अगला मुक़ाबला सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ है जोकि लखनऊ में खेला जायेगा।
Royal Challengers Bengaluru का बल्लेबाज़ी क्रम:
इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो इस मुक़ाबले में पड़िक्कल के ना होने के वजह से स्वस्तिक चिकारा या मयंक अग्रवाल को मौक़ा मिल सकता हैं।
हालांकि इनके अलावा बल्लेबाज़ी क्रम सेम होने वाली है क्योंकि साल्ट और कोहली पारी के शुरुआत करेंगे। मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड और क्रुणाल पांड्या नज़र आएँगे।
Royal Challengers Bengaluru का गेंदबाज़ी क्रम:
इस मुक़ाबले में टीम के गेंदबाज़ी के बारे में बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और लिंगी एंगिडी टीम के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामन को संभालने वाले है। इसके अलावा वही कृणाल पांड्या के साथ सुयश शर्मा स्पिन डिपार्टमेंट में नज़र आएँगे।
Royal Challengers Bengaluru का संभावित प्लेइंग 11
फ़िल्प साल्ट(बल्लेबाज़), विराट कोहली (बल्लेबाज़), रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड (बल्लेबाज़), रोमारियो शेफर्ड (बल्लेबाज़), क्रुणाल पांड्या (ऑल राउंडर), सुयश शर्मा (गेंदबाज़), भुवनेश्वर कुमार (गेंदबाज़), यश दयाल (गेंदबाज़), लुंगी एंगिडी (गेंदबाज)
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल/ स्वस्तिक चिकारा
Read More: मैच के दौरान कॉपी पर क्या लिखते हैं राहुल द्रविड़? IPL 2025 के बीच दिग्गज ने राज से उठाया पर्दा