Table of Contents
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सफ़र निराशानजक रहा है जहाँ इस सीजन में पूरी टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया हैं। वें मुकाबले के करीब आते है लेकिन वें मुकाबलों को जीत नहीं पा रहे हैं जिस वजह से उन्हें निराशा हाथ लग रही हैं।
इस सीजन में अभी तक उन्होंने 13 मुकाबले खेले है जहाँ उन 13 मुकाबलों में वें सिर्फ 3 ही मैच जीत पाए हैं। इस सीजन में वें अपना अंतिम मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली के मैदान में खेलने वाली हैं। इस मुकाबले में वें कुछ नई चीजो को ट्राई कर सकती हैं।
Rajasthan Royals का बलेल्बाज़ी क्रम
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी क्रम में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने वाले है। वही कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग शिमरण हेटमायर, ध्रुव जुरेल वानिंदु हसरंगा और शुभमन दुबे मिडल आर्डर का भार उठाने वाले हैं। इन खिलाड़ियों को इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत हैं।
Rajasthan Royals का गेंदबाज़ी क्रम
इस मुकाबले में गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स गेंदबाज़ी में कुछ ज्यादा बदलाव कर सकती हैं। मुकाबले में युधवी चरक, तुषार देशपांडे और आकाश मधवाल और फज़ल्हाक फारूकी तेज़गेंदबाज़ी का भार उठाने वाले हैं। महेश थीक्षेना को इस मुकाबले में क्वेना मफाका को मौक़ा मिलने वाला हैं।
Rajasthan Royals का संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज़), वैभव सूर्यवंशी (बल्लेबाज़), संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग (बल्लेबाज़), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरण हेटमायर (बल्लेबाज़), वानिंदु हसरंगा (ऑल राउंडर), शुभम दुबे (बल्लेबाज़), महेश ठीक्षाना (स्पिनर), तुषार देशपांडे(गेंदबाज़), आकश मधवाल (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर: फज़ल्हाक फारूकी