अपने आखरी लीग मैच में Punjab Kings की टीम में इस स्टार की होगी वापसी, जानिए कैसी होगी मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11

iconPublished: 25 May 2025, 11:28 AM
iconUpdated: 25 May 2025, 11:29 AM

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सफ़र उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा हैं जहाँ इस सीजन उन्होंने काफी मुकाबले जीते है वही कुछ मुकाबले उन्हें ऐसे मोड़ से गवाने पड़े है जो वें आराम से जीत सकते थे। उन्हें पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इस वक़्त वें अंक तालिका में टॉप 2 मौजूद है लेकिन उन्हें टॉप में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपना अंतिम मुकाबला जीतना जरुरी हैं। उनका इस सीजन अब अंतिम मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैं जहाँ ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं।

Punjab Kings की संभावित बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के बारे में बात की जाए तो युवा बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या पारी की शरूआत करते हुए नजर आने वाले हैं। इनके अलावा मिडल आर्डर में जौश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर और नेहल वढ़ेरा मिडल आर्डर का हिस्सा होने वाले हैं।

Azmatullah Omarzai and Shashank Singh propelled PBKS in the death overs, Rajasthan Royals vs Punjab Kings, IPL 2025, Jaipur, May 18, 2025

वहीं मिडल आर्डर के बाद लोअर आर्डर में मार्कस सटोइनिस, शशांक सिंह और मार्को यान्सेंन समेत अज्मातुल्लाह ओमरजाई मौजूद होने वाले हैं। इन खिलाड़ियों के ऊपर मुकाबले को फिनिश करना और जरुरुत पड़ने पर विकेट चटकाना काम हैं।

Punjab Kings का गेंदबाज़ी आक्रमण:

इस मुकाबले में Punjab Kings के गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो युजवेंद्र चहल की मुकाबले में वापसी होने वाली हैं। वही उनके अलावा हरप्रीत बरार टीम के स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अज्मातुल्लाह ओमरजाई, मार्को यान्सेंन और मार्कस टीम के तेज़ गेंदबाज़ी का भार उठाएंगे।

Punjab Kings की संभावित प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह (बल्लेबाज़), प्रियांश आर्य (बल्लेबाज़), जौश इंग्लिश (बल्लेबाज़), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा (बल्लेबाज़), शशांक सिंह (बल्लेबाज़), मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर), मार्को यान्सेंन (ऑल राउंडर), अज्मातुल्लाह ओमार्जाई (ऑल राउंडर), हरप्रीत बरार (गेंदबाज़), अर्शदीप सिंह (गेंदबाज़)

Follow Us Google News