आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण पर आ गया हैं जहां इस सीजन में करीब 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन के लिए प्लेऑफ की सभी टीम तय हो गई है जिस वजह से अब दौड़ टॉप 2 में जाने की हो रही हैं।

Marco Jansen struck early and stood tall in celebration, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2025, Chennai, April 30, 2025

इस सीजन का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा जहां पंजाब किंग्स के नज़रिय से ये मुकाबला काफी अहम है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को टॉप 2 में जाने के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरुरी है और इसी वजह से सभी फैंस का ध्यान इस मुकाबले पर होने वाला हैं।

Punjab Kings का बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी में कुछ बड़े बदलाव होते हुए नजर आ सकते है जहाँ पारी की शरूआत तो प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ही करेंगे। वहीं बात की जाए मिडल आर्डर की तो इस मुकाबले में खबरों के अनुसार जौश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस की वापसी होगी।

इन खिलाड़ियों के अलावा नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर के ऊपर मिडल आर्डर की जिम्मेदारी होगी जिन्हें काफी सोच समझ कर बल्लेबाज़ी करनी होगी। वही मार्को यान्सेन लोअर आर्डर में अपना योगदान निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

Punjab Kings का गेंदबाज़ी आक्रामक:

इस मुकाबले में Punjab Kings की गेंदबाज़ी के बारे में बात की जाए तो अर्शदीप सिंह के साथ तेज़ गेंदबाज़ी के डिपार्टमेंट में जेवियर बार्टलेट, मार्को यान्सेंन और मार्कस सटोइनिस हाथ बटाते हुए नजर आने वाले हैं। इनके अलावा युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी होगी।

Punjab Kings की संभावित प्लेइंग 11:

प्रभसिमरन सिंह (बल्लेबाज़), प्रियांश आर्य (बल्लेबाज़), श्रेयस अय्यर (कप्तान), जौश इंग्लिश (बल्लेबाज़), मार्कस स्टोइनिस (बल्लेबाज़), नेहल वढ़ेरा (बल्लेबाज़), शशांक सिंह (बल्लेबाज़), मार्को यान्सेंन (ऑल राउंडर), यूजी चहल (स्पिनर) अर्शदीप सिंह (गेंदबाज़), जेवियर बार्टलेट (गेंदबाज़)

Read More: IPL 2025 Points Table: हार के बाद भी गुजरात की बादशाहत बरकरार, हार के बाद लखनऊ के किया बड़ा फेरबदल