Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के ;लेग स्टेज के मुकाबले अब समाप्त होने के कगार पर हैं। इस सीजन काफी मुकाबले खेले जा चुके है जहाँ सीजन का 69वां मुकाबला Mumbai Indians और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के मैदान पर खेला जाने वाला हैं।
दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है क्योंकि टॉप 2 में जाने के लिए दोनों ही टीमों को इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरुरी हैं। मुंबई इंडियंस अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत कर आ रही है और वें अपने इस फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे।
Mumbi Indians का बल्लेबाज़ी क्रम:
आईपीएल 2025 के अपने अंतिम लीग मुकाबले में Mumbai Indians के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो कुछ खिलाड़ी इस सीजन में अंतिम बार खेलते हुए नजर आने वाले हैं। रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा इस मुकाबले में पारी की शरूआत करेंगे वहीं विल जैक्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आएंगे।
वही मिडल आर्डर के बारे में बात की जाए तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर और हार्दिक पांड्या मिडल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखेंगे। मिचेल सैंटनर इन्हें निचले क्रम में समर्थन दे सकते हैं।
Mumbai Indians का गेंदबाज़ी क्रम:
ये मुकाबला जयपुर के मैदान में खेला जाने वाला हैं जहाँ बाउंड्री बड़ी है और इसी वजह से इस मुकाबले में मिचेल सैंटनर और कर्ण शर्मा स्पिन डिपार्टमेंट का भार उठाते हुए नज़र आएंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर और ट्रेंट बोल्ट के ऊपर तेज़ गेंदबाज़ी का भार होगा।
Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 11:
रयान रिकेल्टन (बल्लेबाज़), रोहित शर्मा (बल्लेबाज़), विल जैक्स (बल्लेबाज़), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज़), तिलक वर्मा (बल्लेबाज़), हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर (बल्लेबाज़), मिचेल सैंटनर (ऑल राउंडर), दीपक चहर (गेंदबाज़), ट्रेंट बोल्ट (गेंदबाज़), जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज़)