भारतीय प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका हैं। इस सीजन में अभी तक 3 टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके है और अंतिम स्थान बचा हैं। प्लेऑफ की दौड़ में अब बस मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी हुई हैं।

Concussion substitute Ashwani Kumar had Jos Buttler caught behind, Mumbai Indians vs Gujarat Titans, IPL, Mumbai, May 6, 2025

इन दोनों ही टीमो का अगला मुकाबला 21 मई को खेला जाने वाला है जहाँ इस मुकाबले का रिजल्ट प्लेऑफ की जगह पर काफी ज्यादा प्रभाव डालने वाला हैं। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को क्वालीफाई करने के लिए मुकाबला जीतने की जरुरत हैं। इसी वजह से वें इस मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

Mumbai Indians का बल्लेबाज़ी क्रम:

Mumbai Indians के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ही पारी की शुरुआत करेंगे। वही इस मुकाबले के बारे में मिडल आर्डर के बारे में बात की जाए तो विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के ऊपर मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं।

Mumbai Indians के बल्लेबाज़ इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में हैं जहाँ हार्दिक पांड्या, नमन धीर और कौर्बिन बौश के ऊपर लोअर आर्डर का भार होने वाला हैं। इन तीनो ही खिलाड़ियों के ऊपर फिनिशिंग का भार होगा और काफी ज्यादा दबाव होने वाला हैं।

Mumbai Indians का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ी के बारे में बात की जाए तो दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के ऊपर तेज़ गेंदबाज़ी का भार होने वाला हैं। वहीं कर्ण शर्मा टीम के एक मात्र स्पिनर होने वाले है जो बीच के ओवर में आकर गेम को चलाते हैं।

Mumbai Indians का संभावित प्लेइंग 11:

रयान रिकेल्टन (बल्लेबाज़), रोहित शर्मा (बल्लेबाज़), विल जैक्स (बल्लेबाज़), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज़), तिलक वर्मा (बल्लेबाज़), हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर (बल्लेबाज़), कॉर्बिन बौश (ऑल राउंडर), दीपक चहर (गेंदबाज़), ट्रेंट बोल्ट (गेंदबाज़), जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा

Read More Here:

Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब