आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में आ रहा है जहाँ इस सीजन में अभी तक 55 से ज्यादा मुकाबला खेले जा चुके हैं। इस आईपीएल के सीजन के 59वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच होने वाला हैं।

प्लेऑफ के नज़रिए से बात की जाए तो ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स इस वक़्त अंक तालिका में छठे पायदान पर हैं। इस सीजन के प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें अपने बचे हुए सभी मुकाबलों को जीतने की जरुरत हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं।

Lucknow Super Giants की संभावित बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो बल्लेबाज़ी क्रम में बल्लेबाज़ी क्रम में कुछ ख़ास बदलाव नहीं होने वाला हैं। एडन मारक्रम और मिचेल मार्श इस मुकाबले में पारी की शरूआत करने वाले हैं। वहीं निकोलस पूरण, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर और अब्दुल समद के ऊपर मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं।

Mayank Yadav exults after getting rid of Rohit Sharma in his second over, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Wankhede, April 27, 2025

Lucknow Super Giants की गेंदबाज़ी क्रम:

Lucknow Super Giants की टीम इस मुकाबले में गेंदबाज़ी में बदलाव कर सकती है। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर प्रिंस यादव की जगह तेज़ गेंदबाज़ी के डिपार्टमेंट में आ सकते हैं। वही इस मुकाबले में रवि बिश्नोई की वापसी हो सकती है और वें आकाश महाराज सिंह को रिप्लेस कर सकते हैं।

इनके अलावा मयंक यादव और आवेश खान तेज़ गेंदबाज़ी का भार निभाने वाले है जिनसे सभी को काफी ज्यादा उम्मीद हैं। इसके अलावा दिग्वेश राठी स्पिन डिपार्टमेंट का भार उठाने वाले है जो इस सीजन काफी चर्चा में हैं।

Lucknow Super Giants की संभावित प्लेइंग 11:

एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरण, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, आवेश खान, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर

इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई

Read Also: Rohit Sharma के टेस्ट संन्यास पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, हिटमैन को लेकर बोल गए ये बड़ी बात