Table of Contents
पिछले साल की विजेता Kolkata Knight Riders ने इस सीजन भी मेगा ऑक्शन में अपने बहुत खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। हालाँकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वें अंक तालिका के निचले भाग में मौजूद हैं।
वें इस वक़्त निचले भाग में तो मौजूद है लेकिन प्लेऑफ में जाने की उम्मीद उनकी अभी भी बरकरार है। उनका अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने ही घर ईडन गार्डन्स में ही खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत दर्ज करना बेहद जरुरी हैं।
Kolkata Knight Riders की टीम में होगा बदलाव
इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम भी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करते हुए नजर आ सकती हैंजज टॉप आर्डर में गुरबाज को मौका मिला था लेकिन वें कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। इसी वजह से उनकी जगह वापिस से क्विंटन डीकॉक को खिलाया जा सकता हैं।
वहीं रोवमन पॉवेल का ज्यादा इस्तेमाल टीम नहीं कर पाई थी जिस वजह से इस मुकाबले में टीम मोईन अली को खिला सकती है क्योंकि ये पिच स्पिनरों के लिए मददगार भी साबित हो सकती हैं। वही इसी वजह से टीम अनुकुल रॉय की जगह वापीस से चेतन साकरिया को खिला सकती हैं।
मजबूत होगा बल्लेबाज़ी क्रम:
इस मुकाबले में एक बार फिर से Kolkata Knight Riders का बल्लेबाज़ी क्रम बेहद मजबूत होने वाला है जहाँ डीकॉक और सुनील नारयण पारी की शरूआत करेंगे वहीँ मिडल आर्डर में अजिंक्य रहाणे, अन्ग्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसल जैसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं।
Kolkata Knight Riders की संभावित प्लेइंग 11:
सुनील नारायण (ऑल राउंडर), क्विंटन डीकॉक (विकेट कीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अन्ग्रिश रघुवंशी (बल्लेबाज़), वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर), रिंकू सिंह (बल्लेबाज़), आंद्रे रसल (ऑल राउंडर), मोईन अली (ऑल राउंडर), हर्षित राणा (गेंदबाज़), वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर), वैभव अरोड़ा (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकुल रॉय / चेतन साकरिया
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।