राशिद खान और इशांत शर्मा बाहर? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी Gujarat Titans? इन 11 को मौका!

आईपीएल 2025 में Gujarat Titans का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा हैं। दोनों ही टीम इस वक़्त काफी अच्छे फॉर्म में हैं।

iconPublished: 08 Apr 2025, 02:56 PM
iconUpdated: 08 Apr 2025, 02:57 PM

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने अभी तक 4 में से 3 मुकाबले जीतें हैं। इसके बाद 9 अप्रैल को वें अपना 5वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

गुजरात इस मुकाबले अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी जहाँ वें सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स भी इस मुकाबले से पहले काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने लगातार 2 मैच जीते हैं। इसी वजह से गुजरात टाइटन्स एक मजबूत टीम लेकर मैदान में उतरना चाहेगी।

IPL 2025: गुजरात टाइटंस का बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में एक बार फिर से कप्तान शुभमन गिल और फॉर्म में चल रहे साई सुधार्शन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया के हाथो में मिडल आर्डर का भार रहने वाला हैं। शेर्फान रदरफोर्ड इस मुकाबले में एक बार फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं।

ऑल राउंडर और गेंदबाज़ी यूनिट:

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में बात की जाए तो रशीद खान और साईं किशोर के रूप में उनके पास 2 स्पिनर हो जाएंगे। वहीं इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा तेज़ गेंदबाज़ी का भार सँभालते हुए नजर आएंगे।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11:

साई सुदर्शन (बल्लेबाज़), शुभमन गिल (बल्लेबाज़), जोस बटलर (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर), शाहरुख़ खान (बल्लेबाज़), राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर), राशिद खान (गेंदबाज़), साईं किशोर (गेंदबाज़), प्रसिद्ध कृष्णा (गेंदबाज़), मोहम्मद सिराज (गेंदबाज़), इशांत शर्मा (गेंदबाज़)

Gujarat Titans जारी रखना चाहेगी फॉर्म को बरकरार:

इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ इस वक़्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। वें एक मजबूत टीम नजर आ रहे है और इसी कारण वें चाहेंगे कि प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाए।

Follow Us Google News