आईपीएल 2025 का सीजन अब समापन के अयोध्या ओड़ बढ़ था है। इस सीजन के प्लेऑफ के लिए 3 टीम क्वालीफाई कर चुकी है वही प्लेऑफ के लिए एक स्थान अभी भी खाली है जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स भी दावेदारी पेश कर रही है।

Axar Patel and Kuldeep Yadav get together, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Delhi, April 27, 2025

वें इस वक्त अंक तालिका में 5वें पायदान पर मौजूद है जहाँ उन्हें इस सीजन के प्लेऑफ में जाने के लिए अपने अगले दोनों ही मुक़ाबले जीतने पड़ेंगे। उनके टक्कर में बस मुंबई इंडियंस की टीम है जहाँ उनका अगला मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स से ही है।

Delhi Capitals का संभावित बल्लेबाज़ी क्रम:

Delhi Capitals के इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में एक बार फिर से केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस पारी की शरूआत करते हुए नजर आने वाले हैं। वही मिडल आर्डर का भारअभिषेक पोरेल , अक्षर पटेल, समीर रिज़वी और आशुतोष शर्मा के ऊपर होने वाला हैं।

इस मुकाबले में लोअर आर्डर में एक बार फिर से विप्रज निगम बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आएंगे। गुजरात के खिलाफ कुछ बड़ी पारियां आई थी लेकिन इस मुकाबले में उन्हें तेज़ स्ट्राइक से बल्लेबाज़ी करने की जरूरत है।

Delhi Capitals का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो उनके गेंदबाज़ी में कुछ बदलाव हो सकते हैं। विप्रज निगम के साथ कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट का भार उठाने वाले हैं। इनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और दुश्मंता चमीरा विदेशी तेज़ गेंदबाज़ होंगे वही टी नटराजन भारतीय गेंदबाज़ का रोल निभाएंगे।

Delhi Capitals का संभावित प्लेइंग 11:

केएल राहुल (बल्लेबाज़), फाफ डू प्लेसिस (बल्लेबाज़), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिज़वी (बल्लेबाज़), ट्रिस्टन स्टब्स (बल्लेबाज़), आशुतोष शर्मा (बल्लेबाज़), विप्रज निगम (ऑल राउंडर), कुलदीप यादव (गेंदबाज़), टी नटराजन (गेंदबाज़), मुस्ताफिजुर रहमान (गेंदबाज़)

Read More Here:

Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब