चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सफ़र निराशाजनक रहा है जहाँ इस सीजन में वें अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैं। वें इस सीजन अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 9 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 2 मुकाबले जीते हैं। इस सीजन में सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है। उनका अगला मुकाबला अब पंजाब किंग के खिलाफ 30 अप्रैल को उनके होम ग्राउंड चेपॉक में हैं।

Chennai Super Kings की संभावित बल्लेबाजी क्रम:

Ravindra Jadeja and MS Dhoni combined to end Ayush Badoni's charmed innings, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Lucknow, April 14, 2025

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बात की जाए तो बल्लेबाज़ी क्रम में रचिन रविंद्र और शेख रासिद पारी की शुरुआत कर सकते हैं वहीं आयुष म्हात्रे 3 नंबर पर आकर बल्लेबाजी को संभाल सकते हैं। उनके अलावा दीपक हूडा, शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस के ऊपर मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं।

Chennai Super Kings का लोअर आर्डर और गेंदबाज़ी क्रम

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की लोअर आर्डर और गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी टीम के विकेटकीपर होंगे। वहीं नूर अहमद, खलील अहमद, मतिषा पथिराना और अंशुल कंबोज के ऊपर गेंदबाज़ी क्रम का भार होने वाला हैं।

Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग 11:

रचिन रविंद्र (बल्लेबाज़), शेख रशीद (बल्लेबाज़), आयुष म्हात्रे (बल्लेबाज़), दीपक हूडा (बल्लेबाज़), डेवाल्ड ब्रेविस (बल्लेबाज़), शिवम दुबे (ऑल राउंडर), एमएस धोनी (कप्तान), नूर अहमद (गेंदबाज़), खलील अहमद (गेंदबाज़), मतिशा पथिराना (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल कंबोज

Chennai Super Kings नई टीम बनाने को तैयार:

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जहाँ वें सबसे निचले स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में कहा कि वें अगले साल के लिए टीम को तैयार करने का प्रयास कर रहे है और इसी हिसाब से टीम बनाई जा रही है।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।